भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

होम गार्ड के अधिकारियों ने आपदा मित्र योजना का निरीक्षण किया

उज्जैन। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड, एसडीईआरएफ संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि भारत सरकार के एनडीएमए द्वारा संचालित आपदा मित्र योजना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विगत 15 जून से होमगार्ड लाइन में किया जा रहा है। इसमें 150 आपदा मित्र प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।



गत दिवस उक्त प्रशिक्षण का जायजा लेने हेतु संयुक्त सलाहकार एनडीएमए लेफ्टीनेंट कर्नल सूर्यप्रकाश पाण्डेय, सुश्री शिखा शर्मा एवं ज्वाइंट डायरेक्टर एसडीएमए दिलीप सिंह का आगमन हुआ। इस दौरान डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती प्रीतिबाला सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। अधिकारीगणों द्वारा आपदा मित्रों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। साथ ही आपदा उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयं एवं आपदा मित्रों से उपकरणों को चलवाकर देखा और उनकी कुशलता का परीक्षण भी किया। इस दौरान प्लाटून कमांडर देवीसिंह परते, श्रीमती रूबी यादव, दिलीप बामनिया, पुष्पेंद्र त्यागी, गायत्री वर्मा, हेमलता पाटीदार, भारत सिंह हारी एवं एएसआई बीएल सारेल सहित एसडीईआरएफ टीम कार्यालय का समस्त स्टाफ
मौजूद था।

Share:

Next Post

मानसूनी बारिश से किसानो के चेहरे खिले, जुटेंगे सोयाबीन बोवनी कार्य में

Sun Jun 25 , 2023
सीहोर। जिलेभर में शुक्रवार को मानसून की जोरदार दस्तक रही। दोपहरी से ही आकाश में बादल छाने के साथ गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। दोपहर से शुरू हुई बारिश का क्रम अनवरत जारी रहा। लगातार पानी गिरने से सूखे पड़े नदी नालो में पानी की धारा बह निकली। पिछले लगातार 20 दिनो से […]