उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

7 दिन में 2600 से अधिक वाहन चालकों के ई चालान बने

  • सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी रोजाना औसतन 380 से अधिक लोगों ने तोड़े यातायात के नियम
  • 3 सवारी और हेलमेट नहीं पहनने वालों पर भी लगा जुर्माना

उज्जैन। हाल ही में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया है। हालत यह है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक 7 दिन में ही 2600 से अधिक वाहन चालकों ने न केवल यातायात के नियम तोड़े बल्कि रेड लाईट उल्लंघन, तीन सवारी बैठाना और हेलमेट नहीं लगाने पर जुर्माना भी भरा है। शहर में पिछले सिंहस्थ के बाद से ही यातायात व्यवस्था को सुधार की दरकार रही है। हालांकि यातायात पुलिस और स्मार्ट सिटी कंपनी पिछले तीन साल से इसमें सुधार के लिए लगातार काम कर रही है लेकिन धरातल पर कहीं भी सुधार नजर नहीं आ रहा है। शहर के 16 प्रमुख चौराहों पर लगे आधुनिक ट्रेफिक सिस्टम के कैमरों में लगातार रेड लाईट सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की तादाद बढ़ती जा रही है। पिछले साल के अंत तक स्मार्ट सिटी कंपनी 1 लाख से अधिक नियम तोड़ चुके लोगों को ई चालान भेज चुकी थी। इनमें से लगभग 40 फीसदी वाहन चालक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक जुर्माने की राशि अदा नहीं की है। महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद से शहर में ट्राफिक और बढ़ गया है। इसका असर नियम तोडऩे वाले रोज के आंकड़ों पर साफ दिखाई दे रहा है।


स्मार्ट सिटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में 11 से 17 जनवरी तक यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया था। इसमें सातों दिन अलग-अलग आयोजनों के जरिये शहर की ट्राफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम रखे गए थे। इनमें विशेषकर चौराहों पर रेड लाईट का उल्लंघन न करने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने तथा दो पहिया वाहनों पर 3 सवारी नहीं बैठाने की हर दिन अपील की गई थी। परंतु सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के पहले दिन ही ट्रेफिक सिग्नलों पर 407 वाहन चालक नियम तोड़ते कैमरों में कैद हुए थे और उन्हें स्मार्ट सिटी कंपनी ने देर रात तक ई चालान जारी कर दिए थे। सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन नियम तोडऩे वाले कुल 407 लोगों में से 20 लोगों का हेलमेट नहीं पहनने पर तथा 8 लोगों पर 3 सवारी बैठाने के कारण ई चालान जारी किया गया था, बाकी के सभी चालान रेड लाईट का उल्लंघन करने वालों के बनाए गए थे।

अंतिम दिन तक 2600 पार हो गया आंकड़ा
11 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन स्मार्ट सिटी कंपनी ने 407, 12 जनवरी को 373, 13 जनवरी को 410, 14 जनवरी को 342 तथा 15 जनवरी को 330, 16 जनवरी को 416 तथा सप्ताह के अंतिम दिन 17 जनवरी को 402 लोगों ने नियम तोड़े और उन्हें ई चालान भेजे गए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दरमियान ही 7 दिनों में 2 हजार 680 लोगों ने ट्राफिक के नियम तोड़े और उनके घर ई चालान पहुँच गए।

Share:

Next Post

5 करोड़ी संभागीय हाट वीरान हुआ, सन्नाटा पसरा

Thu Jan 19 , 2023
जिला पंचायत के अधिकारियों ने बिना सोचे-समझे कर दिए करोड़ों खर्च-हमेशा वहाँ ताले डले रहते हैं उज्जैन। अधिकारियों द्वारा कमीशन के चक्कर में सीमेंट कांक्रीट के कार्य कराए जाते हैं और इस जल्दबाजी वे यह भूल जाते हैं कि करोड़ों रुपए जनता का पैसा जो खर्च किया जा रहा है वो जनहित में रहेगा या […]