वेलिंग्टन (Wellington)। न्यूजीलैंड (New Zealand) में बुधवार तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 5.6 (intensity of 5.6 ) मापी गई है। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन (National Emergency Management) एजेंसी ने बताया कि राहत की बात है कि भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप क्राइस्टचर्च से लगभग 124 किलोमीटर पश्चिम में मध्य दक्षिण द्वीप में आया था। जियोनेट निगरानी एजेंसी ने बताया कि 14,000 लोगों ने भूकंप महसूस होने की जानकारी दी है। एजेंसी ने लोगों के हवाले से बताया कि भूकंप के कारण कहीं-कहीं अलार्म भी बज गए थे। भूकंप के झटके ऑकलैंड तक महसूस किए गए हैं।
किसान ने दी भूकंप के झटकों की जानकारी
एक किसान सारा हसी ने बताया कि उन्होंने भूकंप के तेज झटकों को महसूस किए। ये भूकंप पहले आए भूकंपों की तुलना में अधिक शक्तिशाली था। उन्होंने बताया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, डिप्टी मेयर स्कॉट शैनन ने बताया कि तत्काल कोई नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है।
क्या होता है भूकंप?
ये एक प्राकृतिक आपदा है, जब अर्थ के नीचे टेक्टोनिक मूवेंट होता है तो चट्टानें आपस में टकराती हैं, वो खिसकती है जिससे एक तेज कंपन होता है पृथ्वी की सतह हिलती है, जिस जगह पर ये होता है उसे ही भूकंप का केंद्र माना जाता है इसे ही भूकंप कहते हैं। इसकी सूचना पहले से नहीं होती है और इसी कारण आज तक वैज्ञानिक इसका सटीक अनुमान नहीं लगा पाये हैं लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर हम जरूर इस तरह की आपदाओं से खुद को बचा सकते हैं।
भूकंप आए तो क्या ना करें
– जब कंपन महसूस हो तो भारी चीजों जैसे तस्वीर, शीशे , बिस्तर, सोफा, डाइनिंग टेबल, बेंच, आदि से तुरंत दूर हो जाएं।
– बिजली के तारों से दूर रहें।
– अगर घर के बाहर हों तो किसी इमारत या पेड़ के नीचे ना खड़े रहें।
– फैन और बिजली की स्विचों को भी हाथ ना लगाएं।
भूकंप आए तो क्या करें
– सुरक्षित स्थानों को तलाश कर रखें।
– कोशिश करें कि वो घर से बाहर निकल जाएं।
– आपातकालीन टेलीफोन नंबरों (जैसे डाक्टरों, अस्पतालों, तथा पुलिस आदि के टेलीफोन नंबर) को जरूर अपने मोबाइल में सेव रखें।
– अगर बाहर हैं तो परिवार के सदस्यों को भूकंप के बारे में जानकारी दें।
