बड़ी खबर

मणिपुर के उखरूल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता

इंफाल (Imphal)। मणिपुर (Manipur) के उखरुल में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह लगभग 06:14:55 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल (richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.0 (Earthquake magnitude 4.0) मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी जान-माल के हानि की पुष्टि नहीं की है।


कैसे आता है भूकंप?
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

भूकंप की तीव्रता
रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है।

लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।

Share:

Next Post

कंगना रनौत को पसंद आई सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी, इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर कही ये बड़ी बात

Sat Feb 4 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड से लेकर देश- विदेश के मुद्दों तक पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। ऐसे में अब कंगना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) शेयर की है। इस […]