बड़ी खबर व्‍यापार

देशभर में चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के 44 कार्यालयों पर ईडी का छापा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो (Chinese mobile phone manufacturer Vivo) और उससे संबंधित फर्मों के देशभर में स्थित 44 कार्यालयों पर छापामारी की है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है।


जानकारी के अनुसार ईडी ने जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में 44 स्थानों पर ईडी ने छापा मारा है है। जम्मू संवाददाता के अनुसार यहां भी ईडी की टीम ने वीवो और उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है।

पटना संवाददाता के अनुसार ईडी ने पटना में स्थित वीवो के कार्यालय में तलाशी ली है। इस संबंध में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो और संबंधित फर्मों के खिलाफ धन शोधन की जांच को लेकर देशभर में छापे मारी की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र : कोरोना के 98 नये मामले, एक की मौत

Wed Jul 6 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 98 नये मामले (98 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 81 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मामलों की संख्या 10 लाख 44 हजार 917 हो गई है। वहीं, राज्य में […]