बड़ी खबर

ईडी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करेगा


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) झारखंड (Jharkhand) की एक अदालत के समक्ष (Before a Court) निलंबित आईएएस अधिकारी (Suspended IAS Officer) पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और अन्य से जुड़े मनरेगा फंड घोटाले के संबंध में (Regarding MNREGA Fund Scam) 5000 पन्नों का आरोप पत्र (5000-pages Chargesheet) दाखिल करेगा (To File) । मामले में सिंघल के अलावा कुछ खनन अधिकारियों और अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।


झारखंड में खनन सचिव सिंघल को गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। मई में ईडी ने इस सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिंघल के पिछले तीन साल के लेन-देन की जांच की थी, ताकि संदिग्ध धन की जांच की जा सके। इसने उसकी सभी संपत्तियों को भी स्कैन किया।

इससे पहले मई में सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की चार कारें जब्त की गई थीं। सूत्र ने कहा कि चूंकि किसी और ने लग्जरी कारों के लिए भुगतान किया था, इसलिए संदेह पैदा हुआ। ईडी ने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। जांच के दौरान जांच एजेंसी ने करीब 19 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। यह सिंघल का पैसा बताया गया था। मामले में सिंघल और उनके पति के बयान दर्ज किए गए।

Share:

Next Post

'एक बार जो कमिटमेंट कर दी तो खुद की भी नहीं सुनता' : CM एकनाथ शिंदे

Tue Jul 5 , 2022
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उठापटक और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे अपने गृहनगर ठाणे (Thane) पहुंचे। सोमवार रात ठाणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) […]