भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पीपुल्स ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, 230 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

भोपाल। मध्य प्रदेश की जानी मानी बिजनेस फर्म पीपुल्स ग्रुप पर ED ने शिकंजा कसा है. टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 230 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया है. अधिकारियों ने पिछले महीने भी पीपुल्स समूह के खिलाफ छापामार कार्रवाई की थी. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ये कार्रवाई की है. पीपुल्स ग्रुप के खिलाफ पीएमएलए 2002 के तहत दर्ज मामले में 230.4 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. कुर्क की गई संपत्तियों में लैंड, बिल्डिंग, मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग सेंटर, पेपर मिल प्रिंटिंग मशीन भी शामिल हैं. इसके अलावा ग्रुप के होटल राजा भोज को भी अटैच किया गया है.


पहले भी हुई है कार्रवाई
सितंबर को भी ED ने पीपुल्स ग्रुप पर कार्रवाई की थी. उस दौरान एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 8 लाख नगद समेत कई दस्तावेजों को जब्त किया था. पीपुल्स ग्रुप पर ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

ग्रुप को दिया गया है लोन
पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और पीजीएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित संस्थाओं को शून्य या बहुत कम ब्याज दरों पर लोन दिया गया है. इस लोन की कीमत 250 करोड़ से भी ज्यादा है.

2022 में भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले साल 2022 में भी पीपुल्स ग्रुप पर फॅारेन फंडिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा था. जिसके बाद ईडी ने दबिश दी थी. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने पीपुल्स ग्रुप के न्यूज पेपर, कॅालेज के अलावा इससे जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारा था. बता दें कि पीपुल्स ग्रुप से जुड़े प्रतिष्ठानों के अधिकतर डायरेक्टर विजयवर्गीय परिवार के सदस्य हैं. अब देखने वाली बात होगी की ईडी के द्वारा पीपुल्स ग्रुप पर आगे क्या कार्रवाई की जाती है.

 

Share:

Next Post

World Cup 2023: भारत का सेमीफाइनल टिकट पक्‍का, 3 पायदानों के लिए 5 टीमों के बीच जंग; पाकिस्तान भी रेस में

Fri Nov 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंडिया वर्सेस श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)के 33वें मुकाबले के बाद टूर्नामेंट की पहली सेमीफाइनलिस्ट (semi-finalist)टीम का नाम साफ हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 में से 7 मुकाबले जीतकर ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल (points table)में टॉप किया, बल्कि सेमीफाइनल का टिकट […]