टेक्‍नोलॉजी

Apple की फैक्टरी से दीवार फांदकर भाग रहे कर्मचारी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। चीन में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं जिसके बाद कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है लोग दीवार फांदकर भाग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दीवार फांदकर भागने वाले कर्मचारी एपल की फैक्टरी में काम करते हैं और लॉकडाउन की वजह से भाग रहे हैं।

यह पूरा वीडियो मध्य चीनी शहर झेंग्झौ (Zhengzhou) का बताया जा रहा है जहां एपल की फैक्टरी है। लॉकडाउन लागू होने के बाद लोगों में दहशत है कि वे कहीं फंस ना जाएं या संक्रमित ना हो जाएं। इस डर से वे दीवार फांद कर भाग रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसका असर एपल के प्रोडक्शन पर पड़ेगा।


चाइनीज मीडिया के मुताबिक झेंग्झौ स्थित यह दुनिया की सबसे बड़ी एपल की फैक्ट्री है जिसमें 2 लाख से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फैक्टरी के अंदर कुछ समय से सब ठीक नहीं चल रहा है जिसकी वजह से भी लोग भागने पर मजबूर हैं।

Share:

Next Post

छह बच्चों की मां पड़ी शादी के झांसे में, लडक़ी ने भागकर रचाया ब्याह

Tue Nov 1 , 2022
‘कहानी फिल्मी है…’ रिपोर्ट लिखाकर मुकरे फरियादी शादी नहीं की तो मर जाऊंगा…कहकर बनाए शारीरिक संबंध… इंदौर। रेप के एक मामले में छह बच्चों की मां शादी के झांसे में आ गई और दूसरे केस में लडक़ी ने लडक़े के साथ भागकर शादी तक कर ली और बलात्कार का मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट […]