उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रोजगार सहायक, सहायक सचिव मांगों को लेकर हड़ताल पर

महिदपुर। ग्राम रोजगार सहायक, सहायक सचिव महासंघ मप्र के नेतृत्व में 20 मार्च से 31 मार्च तक चरणबद्ध हड़ताल पर पूरे प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव अपनी नियमितिकरण, वेतन वृद्धि, अनुग्रह सहायता, स्थानांतरण नीति सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का आगाज कर चुके हैं। इसी कड़ी में उज्जैन जिले की सभी जनपद के साथ साथ जनपद पंचायत महिदपुर के सभी सहायक सचिव भी सरकार द्वारा इनकी मांगे नहीं माने जाने से हड़ताल पर चले गए है। आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी महिदपुर को ज्ञापन सौंपा और हड़ताल पर जाने का की सूचना दी। इनके हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायत में सभी कार्य प्रभावित होंगे। ग्राम पंचायत में वर्तमान में लाड़ली बहना योजना का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है।



मनरेगा योजना, समग्र आईडी, ऑनलाइन कार्य आदि कार्य इनके हड़ताल पर जाने से प्रभावित होगा। चूंकि ग्राम पंचायत में सहायक सचिव द्वारा ही ग्राम पंचायत के समस्त आनलाइन कार्य किए जाते है। ब्लाक अध्यक्ष शंभूसिंह तंवर और शंकरसिंह सिसोदिया का कहना है कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों से हमारी कोई वेतन वृद्धि नहीं की है। अल्प वेतन में कार्य करना और इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं होने के कारण मजबूरन हम सबको हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है। संगठन के संभाग अध्यक्ष गोवर्धन शर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा हमारी मांगे यदि नहीं मानी जाती है तो सभी सहायक सचिव आगे आंदोलन की राह पर चलते हुए सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। इसी कड़ी में जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन पुरषोत्तम बैरागी वरिष्ठ लेखापाल जनपद पंचायत महिदपुर ने लिया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी सहित सभी सहायक सचिव शामिल हुए। जानकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शंभूसिंह तंवर ने दी।

Share:

Next Post

मौसम में परिवर्तन के कारण बढ़ रही बीमारियां

Tue Mar 21 , 2023
उज्जैन। वातावरण में परितर्वन के कारण बीमारियां बढ़ रही है। चिकित्सकों का कहना है कि बीमारी व्यक्ति के संपर्क में आने से बच्चों केा बचाएं । क्योंकि मरीज के संपर्क में आने से बच्चे तेजी से बीमार होते हैं। मौसम में परिवर्तन के कारण बच्चे से लेकर बड़े तक बीमार हो रहे हैं। दिन व […]