बड़ी खबर

रोजगार मेलाः PM मोदी आज देशभर के 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिये 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment letters to 51,000 youth) देंगे। रोजगार मेला (Employment fair) देशभर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ इस पहल का समर्थन करने वाले राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी नियुक्तियां दी जा रही हैं।


देशभर से चयनित नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में काम करेंगे। रोजगार मेला असल में केंद्र सरकार की तरफ से रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरी करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है।

रोजगार मेले को रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक माना जाता है। इससे युवाओं को सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में सार्थक भागीदारी के अवसर मिलते हैं। नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिये प्रशिक्षित हासिल करने का भी अवसर मिलेगा। कर्मयोगी प्रारंभ आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल है, जिसमें कहीं भी किसी भी डिवाइस से सीखने के प्रारूप के तहत 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

पिछले महीने भी 51000 युवाओं को मिले थे नियुक्ति पत्र
इससे पहले 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए देशभर में 46 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।

Share:

Next Post

राजस्थान में NDA में पड़ी दरार, चिराग पासवान की एलजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार

Sat Oct 28 , 2023
जयपुर (Jaipur) । राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) को लेकर एनडीए (NDA) में तालमेल नहीं दिख रहा है। एनडीए में शामिल तीन प्रमुख दलों ने लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों (candidates) का ऐलान कर दिया है। जेजेपी (JJP) और लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। जबकि शिवसेना शिंदे गुट के […]