खेल

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, बेयरेस्टो ने खेली धुआंधार पारी

ट्रेंट ब्रिज। इंग्लैंड (England) ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट (five wickets) से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज (three-match series) में 2-0 की अजेय बढ़त (2-0 unassailable lead) हासिल कर ली है। आखिरी दिन मिले 299 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 50 ओवरों में हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरेस्टो ने 92 गेंदों में 136 रनों की धुंआधार पारी खेली।


न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 रन बनाए थे जिसमें डैरिल मिचेल (190) और टॉम ब्लंडेल (106) की शानदार पारियां शामिल थीं। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट (176) और ओली पोप (145) की बदौलत 539 रन बनाए थे। कीवी टीम ने दूसरी पारी में 284 रन बनाए और इंग्लैंड को 299 रनों का लक्ष्य दिया था। बेयरेस्टो (136) और बेन स्टोक्स (75*) की बदौलत इंग्लैंड ने इसे हासिल कर लिया।

पहली पारी में 169 के स्कोर पर चार विकेट गिरने बाद ब्लंडेल और मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए 236 रनों की साझेदारी की थी। ब्लंडेल ने 198 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी जिसमें 14 चौके शामिल रहे थे। इसके साथ ही वह इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम ने कीवी विकेटकीपर के रूप में 97 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी।

सुनील गावस्कर से आगे निकले रूट
पहली पारी में जो रूट ने 116 गेंदों में अपना 27वां टेस्ट शतक पूरा किया था। उन्होंने 211 गेंदों में 26 चौकों और एक छक्के की मदद से 176 रनों की शानदार पारी खेली थी। रूट के नाम फिलहाल 49.97 की औसत के साथ 10,194 रन हो गए हैं। वह सुनील गावस्कर (10,122) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में 12वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

650 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में ही एंडरसन ने उनके कप्तान टॉम लॉथम को क्लीन बोल्ड करके अपने 650 विकेट पूरे किए थे। 171 मैचों में 651 विकेट ले चुके एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। कुल मिलाकर वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं।

Share:

Next Post

तीसरा T-20: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया

Wed Jun 15 , 2022
विशाखापट्टनम। भारत (India) ने विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले गए तीसरे टी-20 (third T20) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 48 रनों से हरा (beat 48 runs) दिया है। इस हार के बावजूद मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रुतुराज गायकवाड़ (57) की बदौलत 179/5 का स्कोर खड़ा […]