खेल

Motera की पिच के मुद्दे पर इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ने दिया दिल जीतने वाला बयान

नई दिल्ली। अहमदाबाद टेस्ट (Test) जब से 2 दिन में खत्म हुआ है हर ओर मोटेरा (Motera) की पिच की चर्चा हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इस पिच पर सारा दोष मढ़ रहे हैं लेकिन इस बीच इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच जॉनथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने जो बात कही है उसने सभी का दिल जीत लिया है।

मोटेरा की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच जॉनथन ट्रॉट का मानना है कि अपने कौशल पर ध्यान देने की जगह सिर्फ 22 गज की पिच पर दोष मढ़ना सही नहीं होगा। इंग्लैंड को गुलाबी गेंद से खेले गए तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान टीम दोनों पारियों में 112 और 81 रन ही बना सकी और दो दिन में ही मैच खत्म हो गया जिसके कारण पिच को आलोचना का सामना करना पड़ा।

ट्रॉट ने आनलाइन प्रेस (Onlione Press) कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी के लिए यह कभी ना कभी खेलने के लिए आसान नहीं थी, बेशक काफी सूखी पिच थी और हमने भारत में ऐसा ही देखा है। हमने पहले इसका इस्तेमाल किया इसलिए हम अधिक रन बनाना पसंद करते और भारत को थोड़ा दबाव में डालते।’ उन्होंने कहा, ‘हमने गेंदबाजी करते हुए देखा कि हम भी उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते हैं।’

ट्रॉट दोष मढ़ने में नहीं उलझना चाहते और उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अगर पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करता तो चीजें अलग हो सकती थी। उन्होंने कहा, ‘दोष मढ़ने की जगह मैं हमेशा यह देखना चाहता हूं कि हम गौर करें कि हम क्या बेहतर कर सकते थे। अगर हम पहली पारी में 200 या 250 रन बना देते तो यह अलग मुकाबला होता। दूसरी पारी में बल्लेबाजी की मानसिकता बेहद अलग होती।’ ट्रॉट ने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि पिच को दोष देना अपना ही नुकसान करना है। हां, गेंद स्पिन हो रही थी और गेंद तेजी से भी आ रही थी लेकिन पिच दोनों टीमों के लिए समान थी।’

यह पूछने पर कि क्या दो दिन के भीतर टेस्ट के खत्म होने से टेस्ट क्रिकेट को नुकसान होगा, ट्रॉट ने कहा, ‘ये दो दिन में खत्म हो या कुछ और हो, आप हमेशा अच्छा क्रिकेट देखना चाहते हो और बल्ले एवं गेंद के बीच में अच्छा मुकाबला और स्पष्ट तौर पर इस श्रृंखला में गेंदबाजों का दबदबा रहा है इसलिए देखते हैं कि अंतिम टेस्ट में क्या होता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे नुकसान होगा, मैं कहूंगा कि अलग हालात, दुनिया भर के अलग देश, यही टेस्ट क्रिकेट को बेजोड़ बनाता है और इसी तरह खेल खेला जाता है।’

Share:

Next Post

Chirag Paswan ने खुद को बताया शबरी का वंशज, राम मंदिर के निर्माण के लिए दिया दान

Sun Feb 28 , 2021
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने खुद को शबरी का वंशज बताते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Nirman) के निर्माण के लिए शनिवार को एक लाख 11 हजार रुपये का दान दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहभागिता करना समाज के वंचित तबके के प्रत्येक व्यक्ति […]