विदेश

ब्रिटेन में ‘एरिस’ का कहर, चपेट में हर सात में से एक शख्स; फिर से बढ़ सकती है दुनिया की टेंशन

नई दिल्ली: ब्रिटेन में कोविड 19 के नए स्ट्रेन ने कोहराम मचा दिया है. कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम EG.5.1 है, जो ओमीक्रॉन से ही पैदा हुआ है. चिंता करने वाली बात ये है कि नया वैरिएंट तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है. गौर हो कि पिछले महीने इसे ब्रिटेन में डिटेक्ट किया गया था. नए वैरियंट के चलते ब्रिटेन में कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक, EG.5.1 को एरिस उपनाम दिया गया है. ये सात कोरोना के नए मामलों में से एक हो सकता है. हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, एरिस को 3 जुलाई को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के नए वैरिएंट के तौर पर पहचाना गया था. उसी दौरान से ही ग्लोबल हेल्थ एजेंसी यानी WHO ने नए स्ट्रेन पर ध्यान रखना शुरू कर दिया था.


जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन के डेटा में जीनोम की बढ़ती संख्या के कारण इसे 31 जुलाई को मॉनिटरिंग सिग्नल से बढ़ाकर वैरिएंट V-23JUL-01 कर दिया गया था. फिलहाल, इस बात के किसी तरह से संकेत नहीं मिले हैं कि एरिस वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है. लेकिन हेल्थ एजेंसी के टेड्रोस गोब्रिएसिस ने दुनियाभर के देशों को कोरोना के नए स्ट्रेन पर चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि देशों को सावधानी बतरने में चूक नहीं करनी चाहिए. ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी के डेटा के मुताबिक,कोविड 19 के नए मामले में एरिस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14.6 प्रतिशत है.

Share:

Next Post

दामाद ने फोन लगाकर कहा तुम्हारी बेटी को मार डाला...

Sat Aug 5 , 2023
भंवरकुआं की इंद्रपुरी कॉलोनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद परिजन ने पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप इंदौर। एक नवविवाहिता (newly married) की संदिग्ध मौत (suspicious death) होने के चलते उसके शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए पहुंचाया गया है। उसकी मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के […]