इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फुटेज में कैद होने के बाद भी न तो आरोपी मिले न ही मृतक की शिनाख्त


– नाले किनारे बोरे में मिली सर कटी लाश का मामला
इन्दौर। यूं तो शहर में पिछले कुछ सालों में हुए कई अंधे कत्ल के मामले पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं, लेकिन 1 साल पहले बाणगंगा क्षेत्र में बोरे में मिली सर कटी लाश का मामला अब तक नहीं सुलझा है। इस मामले में जहां आरोपी कैमरे में कैद होने के बाद भी पकड़ में नहीं आ सके हैं, वहीं अब तक मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है, इसके चलते मामला उलझा पड़ा है।
लगभग 1 साल पहले बाणगंगा पुलिस ने नाले के पास बनी धर्मशाला के पास से बोरे में एक लाश बरामद की थी बोरे में केवल धड़ ही मिला था, सर का पता नहीं चल सका था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। तत्कालीन सीएसपी हरीश मोटवानी मामले की जांच में लगे थे बोरा नमक का होने से पुलिस को अंदेशा था कि पास में लगने वाले इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले किसी मजदूर की यह लाश हो सकती है। इसके चलते कई फैक्ट्रियों से संपर्क पर किया गया लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की वहीं शहर में लापता हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई थानों में दर्ज गुमशुदगी के संबंधित लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला इसके चलते मामला आज भी उलझा हुआ है। हालांकि इस दौरान तैनात अधिकारियों के बदल जाने के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

22 स्थानों पर आते-जाते कैद हुए आरोपी
तत्कालीन सीएसपी ने जब टीमें बनाकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई इस दौरान पुलिस को 22 स्थानों पर आरोपियों के फुटेज मिले आरोपी बाइक पर बोरे को ले जाते हुए कैद हुए थे लेकिन फुटेज साफ नहीं होने से आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी वही गाड़ी का नंबर भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था इसके चलते पुलिस नंबर के आधार पर भी आरोपियों का पता नहीं लगा सकी इसके चलते हैं यह मामला अभी उलझा हुआ है।

Share:

Next Post

सीएम नीतीश का निर्देश : कोरोना मरीजों से रोजाना बात करके उनकी हर समस्या को सुनेंगे सचिव

Wed Jul 29 , 2020
पटना । बिहार में कोरोना वायरस तेज गति से बढ़ रहा है। सूबे में बीते दो दिनों में एक बार फिर से 2480 संक्रमित मरीज सामने आये हैं। बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब तक 43581 पर पहुंच गया है। अकेले पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या 7481 पर पहुंच गई है। सूबे में […]