विदेश

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध बंदियों की अदला-बदली, दोनों देशों के दर्जनों सैनिकों की रिहाई

कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच दोनों देशों (Countries) के दर्जनों युद्धबंदी (Prisoner Of War) की अदला-बदली (Exchange) की गई। दोनों पक्षों के अधिकारियों (Officer) ने अपने-अपने युद्धबंदियों को लेकर अदला-बदली की। यूक्रेनी राष्ट्रपति (Ukrainian President) के शीर्ष सहयोगी एंड्री यरमक (Andrey Yermak) ने शनिवार को कहा कि 116 यूक्रेनी बंदी मुक्त किए गए।

कई क्षेत्रों में युद्ध के दौरान फंसे थे यूक्रेनी सैनिक
राष्ट्रपति के सहयोगी ने कहा कि रिहा किए गए युद्धबंदियों में वे सैनिक शामिल हैं, जो रूस की महीनों तक चली घेराबंदी के दौरान मारियुपोल में रहे थे। बता दें कि रूस ने इस शहर को खंडहर बना दिया है। इसके साथ ही खेरसॉन क्षेत्र के गुरिल्ला लड़ाके और पूर्वी शहर बखमुत में भीषण लड़ाई के दौरान पकड़े गए स्नाइपर्स को भी रिहा किया गया है।


63 रूसी सैनिकों की रिहाई
इस बीच, रूसी रक्षा अधिकारियों ने घोषणा की कि दोनों देशों के बीच अदला-बदली के बाद यूक्रेन से 63 रूसी सैनिक वापस आ गए थे, जिनमें कुछ विशेष श्रेणी के कैदी भी शामिल थे, जिनकी रिहाई संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मध्यस्थता के बाद सुरक्षित की गई। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी बयान में इन विशेष श्रेणी के बंदियों के बारे में विवरण नहीं दिया गया।

24 घंटे में यूक्रेन में तीन नागरिकों की मौत
वहीं, दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में, पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में नौ जगहों पर हमला किया था। दूसरी ओर, रूसी गोलाबारी और मिसाइल हमलों से यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में दो लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।

Share:

Next Post

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा कटनी यूथ मुस्लिम संघ

Sat Feb 4 , 2023
कटनी। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) को लेकर लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रही चर्चाओं (Discussions) के बीच जिले में कटनी (Katni) यूथ मुस्लिम संघ (Youth Muslim Union) भी उनके समर्थन (Support) में उतर आया है। कटनी यूथ मुस्लिम संघ के कार्यकर्ताओं ने साधु संतों को […]