इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से छिन सकती है मौजूदा दुबई फ्लाइट

एयर इंडिया ने अब तक शुरू नहीं की 25 मार्च के बाद की बुकिंग
तीस मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा शुरू की जा रही फ्लाइट के कारण बंद हो सकती है मौजूदा उड़ान
इंदौर।  इंदौर (indore) से दुबई (dubai) के बीच चलने वाली एयर इंडिया (air india)  की मौजूदा उड़ान 25 मार्च से बंद हो सकती है। कंपनी ने अब तक 25 मार्च के बाद की बुकिंग शुरू नहीं की है। बताया जा रहा है कि हाल ही में एयर इंडिया की ही सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express) द्वारा 30 मार्च से इंदौर (indore) से दुबई (dubai)  के बीच नई उड़ान शुरू किए जाने की घोषणा के बाद मौजूदा उड़ान को बंद किया जा सकता है।


एयर इंडिया ने इंदौर (indore) से दुबई (dubai)  के बीच 15 जुलाई 2019 से प्रदेश की पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत की थी। लॉक डाउन के दौरान बंद किए जाने के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया और अब यह फ्लाइट सोमवार को इंदौर (indore) से दुबई जाती है और शनिवार को दुबई (dubai) से इंदौर आती है। यह फ्लाइट शुरुआत से ही यात्रियों द्वारा काफी पसंद की जाती रही है, जिसके कारण इसमें हमेशा टिकटें मिलना मुश्किल रहता है। लेकिन कंपनी ने अब तक इस फ्लाइट की 25 मार्च के बाद की बुकिंग शुरू नहीं की है। जिससे यात्री और ट्रेवल एजेंट्स परेशान हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी जल्द ही बुकिंग शुरू करेगी, लेकिन अब तक एयर इंडिया के अधिकारियों को भी फ्लाइट को आगे जारी रखने को लेकर कोई जानकारी नहीं है, जिसके बाद इस फ्लाइट के बंद होने की आशंका और प्रबल हो गई है। इंदौर से दुबई जाने के लिए इस फ्लाइट की आखरी बुकिंग 20 मार्च को और वापसी की 25 मार्च को कंपनी की वेबसाइट पर नजर आ रही है, लेकिन इसके बाद सीधी उड़ान सिस्टम से गायब है।
मौजूदा उड़ान की जगह ले सकती है नई उड़ान
पिछले दिनों एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर (indore) से दुबई (dubai)  के बीच 30 मार्च से सीधी उड़ान की घोषणा की है। यह फ्लाइट हर गुरुवार दुबई (dubai)  के स्थानिय समयानुसार शाम 6.05 बजे रवाना होकर रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं रात 1.20 बजे इंदौर से रवाना होकर दुबई के समयानुसार 2.55 बजे वहां पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि क्योंकि अब एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ही कंपनियां टाटा के पास है तो नई फ्लाइट को शुरू करने के साथ ही मौजूदा फ्लाइट को बंद किया जा रहा है। हालांकि नई उड़ान के समय से यात्री और ट्रेवल एजेंट्स ज्यादा खुश नहीं है, क्योंकि इस फ्लाइट से जाने से यह टूर 8 दिन का हो जाएगा, जबकि मौजूदा फ्लाइट से यह छह दिन का ही होता है जो पर्याप्त है, वहीं नई फ्लाइट के वहां पहुंचने का समय भी पर्यटकों के लिहाज से अच्छा नहीं माना जा रहा है, क्योंकि रात को पहुंचने पर कुछ घंटे होटल में बिताने पर भी उन्हें पूरे दिन का पैसा चुकाना पड़ेगा।


समर शेड्यूल से सारी उम्मीदें
एविएशन एक्सपर्ट्स की माने तो 25 मार्च के बाद सिस्टम पर फ्लाइट नजर ना आना फ्लाइट के जारी ना रहने के संकेत जरुर हो सकते हैं, लेकिन अब तक 26 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, इसे देखते हुए एक उम्मीद यह भी है कि समर शेड्यूल में इस उड़ान को शामिल किया जाए और इसके घोषित होने के बाद इस फ्लाइट की बुकिंग दोबारा शुरू हो।

Share:

Next Post

लोटस वैली में विकास के लिए पर्यटन बोर्ड को नहीं मिल रही जमीन

Sat Feb 25 , 2023
इंदौर जिला प्रशासन से मांगी थी रिसॉर्ट-रेस्त्रां के लिए जगह… जवाब नहीं आया इंदौर। शहर से सटे हातोद (Hatod) के पास स्थित लोटस वैली (Lotus Valely) के विकास में मप्र पर्यटन बोर्ड (Mp Tourism) ने भी रुचि ली है। बोर्ड को वहां रिसॉर्ट और रेस्त्रां आदि के प्रोजेक्ट के लिए सरकारी जमीन की जरूरत है […]