इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भूखंड पीडि़तों के बीच पहुंचे कलेक्टर से बंधी उम्मीदें

 

कल पुष्प विहार तो आज अयोध्यापुरी का करेंगे दौरा… पूरे राजस्व अमले को भी झोंका
इंदौर। भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर, रासुका लगाने के अलावा अब कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) पीडि़तों (Victims) को भूखंड उपलब्ध करवाने में भी जुट गए हैं। अयोध्यापुरी ( Ayodhyapuri), पुष्प विहार (Pushp Vihar) सहित अन्य कालोनियों में भूखंड पीडि़तों की जमीनों पर जो अन्य रजिस्ट्रियां हो गई हैं उन्हें भी निरस्त करवाया जा रहा है। वहीं कल पुष्प विहार की जमीन देखने कलेक्टर पहुंचे, तो आज दोपहर वे अयोध्यापुरी जाएंगे।


पुलिस, प्रशासन और सहकारिता विभाग जहां भूमाफियाओं को जेल भिजवाने और सजा दिलवाने में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ पीडि़तों को मौके पर भूखंडों के कब्जे भी दिलवाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कल दोपहर कलेक्टर मजदूर पंचायत गृह निर्माण की संस्था पुष्प विहार का अवलोकन करने पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में पीडि़तों ने उनसे मुलाकात की और तैयार अभिन्यास भी दिखाया। कलेक्टर के मुताबिक 400 से अधिक भूखंड तो अभी मौके पर उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं जो डबल या अन्य रजिस्ट्रियां हैं वे भी निरस्त करवाया जाएगा। पुष्प विहार प्लाट धारक संघर्ष समिति के एनके मिश्रा सहित अन्य पीडि़तों ने कलेक्टर के प्रयासों को सराहना की और कहा कि अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि सालों बाद भूखंड मिल सकेंगे और वे अपने आशियाने उन पर बना सकेंगे। इसी तरह दोपहर 12 बजे कलेक्टर प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास स्थित देवी अहिल्या गृह निर्माण की कालोनी अयोध्यापुरी भी जाएंगे।

Share:

Next Post

INDORE : अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो हो जाएं सावधान, फंस सकते हैं सुंदरी के जाल में

Sat Feb 20 , 2021
अलवर की गैंग सक्रिय …साइबर सेल पर में माह आ रहीं दो से तीन शिकायतें… इंदौर। आनजान नंबर (Unknown Number) से वीडियो कॉल (Video Call) आने पर सावधन रहें, वरना सुंदरियों के बिछाए जाल में फंस सकते हैं। ये अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) कर सकती हैं। ऐसी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके पीछे […]