इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो हो जाएं सावधान, फंस सकते हैं सुंदरी के जाल में

अलवर की गैंग सक्रिय …साइबर सेल पर में माह आ रहीं दो से तीन शिकायतें…
इंदौर। आनजान नंबर (Unknown Number) से वीडियो कॉल (Video Call) आने पर सावधन रहें, वरना सुंदरियों के बिछाए जाल में फंस सकते हैं। ये अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) कर सकती हैं। ऐसी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके पीछे अलवर (Alwar) की गैंग है, जिसकी तलाश में साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम लगी है।


अब तक विदेशी लड़कियां (Foreign Girls) लोगों को वीडियो कॉल करती थीं और दूसरी ओर नग्न हालत में खड़ी हो जाती थीं। फिर जोड़-तोड़ कर वीडियो बनाकर भेजतीं और ब्लैकमेलिंग शुरू कर देतीं। लेकिन अब इस तरह के कई गिरोह देश और प्रदेश में भी सक्रिय हैं, जिनका शिकार बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं। साइबर सेल इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में लगातार हर माह ऐसे एक से दो मामले सामने आ रहे हैं, जहां कॉल उठाने पर समाने युवती नग्न हालत में दिखाई देती है और फिर वीडियो बना लेती है। इसके बाद वीडियो सेंट करती है और फिर रुपए की मांग करती है। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देती है। साइबर सेल इंदौर में हर माह ऐसी दो से तीन शिकायतें सामने आ रही हैं। अब तो छोटे शहरों के लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। बताते हैं कि इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन जैसे शहरों में भी लोग सुंदरियों का शिकार हो रहे हैं। उज्जैन साइबर सेल में ही हर माह एक-दो मामले सामने आ रहे हैं। बताते हैं कि कई लोग उनके चक्कर में फंसकर लाखों रुपए भी दे चुके हैं। बढ़ती शिकायतों के बाद साइबर सेल इस गिरोह की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


अलवर की गैंग : एसपी
इस संबंध में एसपी साइबर सेल इंदौर जितेंद्रसिंह ने बताया कि इस तरह की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि इसके पीछे राजस्थान के अलवर शहर की कुछ गैंग शामिल हैं। इनके पास इस तरह की युवतियां होती हैं। उनके माध्यम से लोगों को शिकार बनाया जाता है। इस तरह की एक गैंग बाहर की पुलिस ने अलवर से पकड़ी भी है। हालांकि इसके अलावा कई अन्य शहरों में ऐसी गैंग सक्रिय हैं, लेकिन सबसे अधिक शिकार अलवर की गैंग ही बना रही है।

Share:

Next Post

INDORE : ड्राइवर को लगी झपकी, स्कूल वैन एटीएम बूथ में घुसी

Sat Feb 20 , 2021
  इंदौर। सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन एटीएम बूथ (ATM booth) में जा घुसी। गनीमत रही कि बच्चों को मामूली चोटें ही आईं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा (accident) अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna area) में हुआ। दरअसल एक स्कूली वैन (school van) एकाएक बेकाबू होते हुए सडक़ किनारे बने एटीएम बूथ में जा […]