भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चश्मदीद ने बताया बसपा विधायक Rambai से खतरा

  • केस चलने तक प्रदेश से बाहर करने की मांग

भोपाल। दमोह जिले के हटा में कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड के चश्मदीद गवाह सोमेश चौरसिया ने अब विधायक रामबाई से खुद की जांच को खतरा बताया है। साथ ही उन्हें केस चलने तक प्रदेश के बाहर करने की मांग की है। हालंाकि पति की गिरफ्तारी में एसटीएफ द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बीच रामबाई ने चौरसिया परिवार पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता जयंत मलैया का नाम भी इस मामले में घसीटा है। हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद डीजीपी के आदेश पर पुलिस और प्रशासन ने बसपा की विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पहले कांग्रेस और अब बीजेपी की सरकार में संरक्षण पाने वाली विधायक रामबाई इस सख्ती पर अब सवाल उठ रही हैं। जबकि कल तक विधायक पर हटा के चौरसिया बंधु कार्रवाई कराने का आरोप लगाते थे, अब रामबाई चौरसिया परिवार पर प्रताडि़त करने का आरोप लगा रही हैं। रामबाई के पति का नाम दोबारा एफआईआर में जोडऩे को लेकर पुलिस की खामी बता रही हैं। जबकि मृतक देवेंद्र चौरसिया का बेटा सोमेश पिता की हत्या में गोविंद सिंह का शामिल होना बता रहा है। सोमेश जहां मामले में कार्रवाई न करने पर कांग्रेस सरकार और अब बीजेपी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं, तो रामबाई पर दोनों सरकारों का संरक्षण होने की बात सामने आती रही है।

Share:

Next Post

जाति व वर्ण व्यवस्था का खात्मा सामाजिक आंदोलन से ही संभव

Sun Mar 21 , 2021
– हृदयनारायण दीक्षित वर्ण व जाति व्यवस्था समाज विभाजक थी और है। जाति व्यवस्था और वर्ण व्यवस्था से भारत का बड़ा नुकसान हुआ। कुछ लोग वर्ण व्यवस्था के जन्म और विकास को दैवी विधान मानते हैं और अनेक विद्वान इसे सामाजिक विकास का परिणाम मानते हैं। डा. आम्बेडकर कहते हैं कि चार वर्णों की व्यवस्था […]