भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फैमिली सुसाइड केस: मां और दोनों बेटियों के बाद परिवार के मुखिया संजीव जोशी की भी मौत

  • अर्चना ने पुलिस दिए बयानों में किया खुलासा, बब्ली के शब्दों से होती थी आत्मगिलानी
  • कई बार कर चुकी थी झूमाझटकी, बेटियों को गलत काम में लगाने की देती थी धमकी

भोपाल। भोपाल में फैमिली सुसाइड केस में मां नंदनी जोशी, बड़ी बेटी गिरिश्मा जोशी और छोटी बेटी पूर्वी जोशी की मौत के बाद बीती देर रात परिवार के मुखिया संजीव जोशी की भी मौत हो गई है। जबकि संजीव की पत्नी अर्चना जोशी की हालत भी बेहद नाजुक बनी हुई है। इस पूरे मामले में परत दर परत चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। रकम वसूली के लिए सूदखोर महिलाएं अर्चना को मोहल्ले में बेइज्जत करने के साथ ही लड़कियों से गलत काम कराने की बात आए दिन कहती थीं। अर्चना ने पुलिस को यह भी बताया कि पति की जानकारी के बगैर ही उन्होंने पैसे लिए थे। सूदखोरों के चुंगल में फंसने के बाद में उन्हें आगे कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। आए दिन की बेइज्जती से बचने का उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। जिसके बाद में उन्होंने परिवार सहित खुदकुशी करेन का फैसला लिया था। वहीं पुलिस आज सूदखौर गैंग की बब्ली दुबे,रानी,उर्मिला और प्रमिला चारों महिलाओं को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। कोर्ट के आदेश पर उनका जेल जाना तय है।


मृत्यु पूर्व बयानों में संजीव ने यह बताया
ऑटो पाट्र्स व्यापारी संजीव जोशी ने पुलिस को दिए बयान में बबली गैंग के जुल्मों की दास्तां सुनाई है। उसने बताया कि पत्नी अर्चना जोशी सूदखोर बबली से कर्ज लेती रही। पत्नी ने कर्ज की बात उन्हें कई माह तक नहीं बताई। संजीव ने जब बबली गैंग को घर में रोज-रोज बैठते देखा, तो पत्नी से कारण पूछा। इसके बाद पत्नी ने सच्चाई बताई। पत्नी अर्चना ने उसे बताया कि बेटियों की पढ़ाई व अन्य खर्च के लिए कई किस्तों में 3.70 लाख रुपए बबली गैंग से ब्याज पर लिए हैं। अब वह घर आकर विवाद करती है। इसके बाद संजीव ने बबली को 80 हजार रुपए दिए। बाकी रुपयों के लिए बबली गैंग परेशान करती रही थी। मैंने सितंबर में अर्चना से बबली के आने का कारण पूछा। अर्चना ने बताया कि उसने बच्चों की पढ़ाई और अन्य खर्चों के लिए कई किस्तो में तकरीबन 3 लाख 70 हजार रुपए ब्याज पर लिए हैं, इसलिए बबली और उसकी बेटी रानी घर आकर विवाद करती हैं। इस पर परेशानी दूर करने के लिए अक्टूबर में मैंने 80 हजार रुपए बबली को दिए। बबली और रानी कहने लगी कि ये तो ब्याज ही है। अभी मूलधन 3 लाख 70 हजार रुपए बाकी है। हम उनके बार-बार पैसे मांगने को लेकर की जाने वाली गाली-गलौज से परेशान हो गए। हमने सोचा कि घर बेचकर इनकी उधारी चुकाकर सुकून से रहने लगें। हमने बबलीसे कुछ समय की मोहलत मांगी। इसके बाद भी दोनों घर में दो-तीन दिन से आकर बेटियों, मां और पत्नी अर्चना को धमकी देती थीं

Share:

Next Post

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन की मंत्री बिसाहूलाल को चेतावनी, कहा- हमने आंख उठाने वालों को...

Sun Nov 28 , 2021
गुना: मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के ठाकुरों की महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह ने उन्हें चेतावनी दी है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘आप हाथ पकड़कर घर से निकालने की बात करते हो, इतिहास गवाह है हमनें आंख उठाने वालों को माफ नहीं किया है. […]