क्राइम देश राजनीति

ड्रग्स केस मामले में पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर FIR दर्ज, जानिए वजह

पंजाब। पंजाब (Punjab) में ड्रग्स केस मामले में कांग्रेस सरकार (Congress government) ने अकाली नेता के वरिष्‍ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि FIR मोहाली में ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने स्टेट क्राइम पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धारा 25, 27 ए व 29 के तहत दर्ज किया गया है। इस एफआईआर से पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। पुलिस मजीठिया को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।



बता दें कि पंजाब पुलिस ने 2013 में हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था। मामले में बॉक्सर विजेंदर भी सुर्ख़ियों में रहा था। गिरफ्तार किंगपिन पूर्व डीएसपी जगदीश भोला ने मीडिया के सामने ड्रग रैकेट में मजीठिया के शामिल होने का आरोप लगा कर पंजाब की सियासत में भूचाल ला दिया था। इसके बाद केजरीवाल ने भी मजीठिया पर जम कर निशाने साधे थे। बाद में मानहानि केस में केजरीवाल को मजीठिया से माफ़ी मांगनी पड़ी थी।
वहीं इस पूरे मामले में अकाली दल के नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि मजीठिया को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। चन्नी सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए यह नया विवाद खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के 4 एडीजीपी ने इससे मना कर दिया था। इसके बाद चन्नी सरकार ने डीजीपी बदला और अब यह कार्रवाई की गई है।

Share:

Next Post

कराची शहर में मां दुर्गा की मूर्ति के धड़ को तोड़, मंदिर को किया तहस-नहस

Tue Dec 21 , 2021
कराची। पाकिस्‍तान को रियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करके सत्‍ता में आए इमरान खान के शासन काल में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा हमले में पाकिस्‍तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में एक हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला करके मां दुर्गा की मूर्ति के धड़ […]