बड़ी खबर व्‍यापार

वित्त मंत्री सीतारमण आज हितधारकों के साथ शुरू करेंगी बजट-पूर्व विचार-विमर्श

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट (General budget for the financial year 2022-23) के लिए बुधवार 15 दिसंबर, 2021 से विभिन्न हितधारकों के समूहों के साथ बजट-पूर्व विचार-विमर्श शुरू करेंगी। वित्त मंत्री की हितधारकों के समूहों के साथ ये बैठकें डिजिटल तरीके से होंगी। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


वित्त मंत्रालय के मुताबिक बजट पूर्व विचार-विमर्श के तहत वित्त मंत्री पहली बैठक कृषि व कृषि प्रसंस्करण उद्योग के विशेषज्ञों के साथ करेंगी। निर्मला सीतारमण कोविड-19 महामारी से प्रभावित उपभोग को फिर बढ़ाने के साथ-साथ वृद्धि को बढ़ावा देने के उपायों पर उद्योग संघों, किसान संगठनों और अर्थशास्त्रियों समेत विभिन्न हितधारकों से मंत्रणा करेंगी।

मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि वित्त मंत्री अपनी पहली बजट-पूर्व मंत्रणा कृषि और कृषि प्रसंस्करण उद्योग के विशेषज्ञों के साथ कल दोपहर को करेंगी। यह बैठक अगले वित्त वर्ष का बजट मांग बढ़ाने, नौकरियों के सृजन और अर्थव्यवस्था के विकास दर को 8 फीसदी की वृद्धि दर की राह पर ले जाने जैसे उपायों पर केंद्रित रहने की उम्मीद है। गौरतलब है कि आम बजट एक फरवरी, 2022 को पेश होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2021-22 में आर्थिक वृद्धि दर 10 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अपनी ताजा द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 9.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हरनाज संधूः तीसरी बार भारतीय सुंदरी को मिस यूनिवर्स का खिताब

Wed Dec 15 , 2021
– ऋतुपर्ण दवे 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन, फिर 2000 में लारा दत्ता और अब 21 साल बाद हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत विश्व में एकबार फिर भारत का मान बढ़ाकर संदेश दे दिया कि किसी भी क्षेत्र में हम पीछे नहीं। इसराइल के एलात में हुई 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता […]