देश

नूंह हिंसा में 25 बलवाइयों पर हत्या की FIR

नूंह। हरियाणा के नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में 25 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 78 हिरासत में हैं। वहीं, नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच गुरुवार को शांति रही। उधर, ग्रामीणों और पड़ोसियों की सतर्कता से फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद में बुधवार की रात माहौल खराब होने से बच गया।


अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने बताया कि सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित नूंह में 46 मुकदमे दर्ज कर 139 लोग दबोचे गए। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर में बुधवार की रात 12 बजे 25 से 30 उपद्रवियों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया, जिससे परिवार वालों की जान बच गई। मामले में फरीदपुर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

Share:

Next Post

वाराणसी में अलर्ट, काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा बढ़ी, मोबाइल फोन पर भी रोक

Fri Aug 4 , 2023
वाराणसी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे की अनुमति दे दी। वाराणसी जिला प्रशासन ने शुक्रवार से सर्वे की तैयारी भी कर ली है। इसे देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चार से सात अगस्त तक काशी विश्वनाथ […]