देश

फिरोजाबाद फीवर-डेंगू का कहर, 6 बच्चों की मौत

फिरोजाबाद । इस समय देश के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया (Dengue and Malaria) का वायरल पनप रहा है। इस कारण अस्‍पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। वही उत्‍तरप्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad of Uttar Pradesh) में भी वायरल (viral)  का कहर बरप रहा है इस कारण यहां सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने घर-घर जाकर मरीजों का हाल जाना। इस दौरान कैंप लगवाकर दवा का वितरण कराया गया।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के वार्ड में बुखार से पीड़ित भर्ती बच्चों की तीन दिन पहले डेंगू की प्राथमिक जांच कराई गई। इस दौरान 12 बच्चों में डेंगू के मिले। ये बच्चे अलग-अलग क्षेत्र के हैं। सीएमएस डॉ. हंसराज ने बताया कि वार्ड में बुखार से पीड़ित सभी बच्चों की किट से डेंगू की प्राथमिक जांच कराई गई है। इसमें से 12 बच्चों में डेंगू के संभावित लक्षण मिले हैं। इन सभी बच्‍चों का इलाज किया जा रहा है।



पिछले 10 दिन में डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों की संख्‍या में काफी इजाफा हुआ है इस कारण बच्चों का वार्ड फुल होने के बाद कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी अब बुखार पीड़ित बच्चों को भर्ती कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब उस वार्ड में भी जगह नहीं है। अगर कोरोना की तीसरी लहर सामने आती है तो कितना असर होगा। यहां बच्चों की मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। रविवार को भी 6 नई मौतें सामने आई शनिवार को भी 6 बच्चों की मौत हुई थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए आगरा मंडल आयुक्त अमित गुप्ता ने फिरोजाबाद जनपद के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भी व्यवस्थाओं को देखा और साफ-सफाई पर ज्‍यादा ध्‍यान देने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

बिकिनी में Priyanka Chopra को देख ये क्‍या करने लगे Nick Jones, देखें फोटोज

Mon Aug 30 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी तस्वीरें पोस्ट (Photos share) की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस बेकाबू हो रहे हैं. फोटोज सोशल मीडिया पर आते […]