बड़ी खबर

पंजाब में AAP सरकार का पहला बजट आज, शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली पर फोकस


चंडीगढ़ः पंजाब में भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार आज सोमवार को अपना पहला बजट पेश करेगी. ये बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने के प्रावधानों पर भी सरकार लोगों को राहत देगी.

16000 मोहल्ला क्लीनिक का वादा
आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले पंजाब में लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने के वादा किया था. बाद में सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसे 1 जुलाई से लागू करने का ऐलान किया. इसके अलावा बजट में किसी भी तरह के टैक्स जनता पर न लगाए जाने की बात भी कही जा रही है. शिक्षा पर भी भगवंत मान का बजट में खास फोस रहेगा. गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद आप के नेताओं ने पंजाब के स्कूलों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का भी दौरा किया है. इसके अलावा सरकार ने पूरे पंजाब में 16000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का भी वादा किया है.


पेपरलेस होगा बजट
इस बार सदन में पेपरलेस बजट पेश किया जाएंगा. सभी बजट दस्तावेजों को एक मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड किया गया है. इसे विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है. किसी भी बजट दस्तावेजों की कागजी प्रतियां सदन में सदस्यों को वितरित नहीं की जाएंगी. विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विधानसभा में सभी सदस्यों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि वे आवेदन डाउनलोड कर इसे ऑनलाइन पढ़ सकें.

दोहरी बैठक का प्रस्ताव
विधानसभा शून्यकाल को विनियमित करने की भी संभावना है. इस अवधि के दौरान सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सरकार को जवाब देना होता है. सरकार ने सत्र के एजेंडे में 30 जून को समाप्त होने वाले सदन सत्र की दोहरी बैठक का प्रस्ताव रखा है. सदन में बजट के पटल पर रखे जाने के अलावा हंगामा होने का भी आसार हैं. हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनाव में आप सरकार को हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए विपक्ष के सत्ता पक्ष पर हमलावर होने की संभावना है.

Share:

Next Post

जमीन घोटाले में संजय राउत को ईडी का समन, कल पेश होने के आदेश

Mon Jun 27 , 2022
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 28 जून को तलब किया है. ईडी ने इससे पहले संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंडों और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जब्त किया था. ये पूरा […]