भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

2023 के लिए पैर पडऩा पड़े तो पड़ो, सर झुकाना पड़े तो झुकाओ

  • कमलनाथ की कार्यकर्ताओं को नसीहत

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक साल से कम समय बचा है। कांग्रेस ने इसे लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भोपाल में बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस का नगरीय निकाय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आखिरी 11 महीने में गुटबाजी से काम नहीं चलेगा। हमें 2023 के लिए हाथ जोडऩा पड़े तो हाथ जोड़ो, पैर पडऩा पड़े तो पैर पड़ो, सर झुकाना पड़ेगा तो सर झुकाओ। हमें जीतना है। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 11 महीने के लिए अपनी एक डायरी बनाओ। हफ्तेवार तय करो कि क्या करना है। अगर आप आराम करना चाहते हैं तो बता दीजिए। मैं भी आराम कर लूंगा। ये निष्ठा की अग्निपरीक्षा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव में पुलिस प्रशासन और पैसों का नंगा नाच किया। आपका मुकाबला बीजेपी से नहीं था, पुलिस-प्रशासन और पैसों से था। यह चुनाव केवल रिहर्सल था। पहले हम एक घर पर हाथ रखकर कह सकते थे कि यह कांग्रेस का वोटर है, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। अब एक ही घर के हर सदस्य का अलग-अलग वोट है। हमें इस परिवर्तन को स्वीकार करना होगा।

फील्ड पर निकलो काम करों
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि आज राहुल गांधी हजारो किलोमीटर पद यात्रा कर रहे है। अग्रवाल की बीजेपी नेताओ को चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी लोहे का चना है, मुंह में लेने की कोशिश मत करना। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि घर बैठने वालों को टिकट नहीं मिलेगा। फील्ड पर निकालो काम करो।


सभी के काम का रिकॉर्ड तैयार होंगा
अग्रवाल ने कहा कि मैंने विधानसभा वार चर्चा की है, हम कहने बस से जिंदा नहीं होंगे। जिंदा तब होंगे जब कुआ खोदकर पानी निकालेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए काम करने वाले हर एक आदमी का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। सभी की रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश मैंने दे दिए हैं। टिकट बांटने के वक़्त हम इस रिकॉर्ड को ध्यान में रखेंगे।

अच्छा काम करने वाले को टिकट देंगे
अग्रवाल ने कहा कि मैं दिल्ली में बैठकर काम नहीं कर सकता। मैं बार बार यहां कमलनाथ को परेशान करने आ जाता हूँ। सिर्फ कहने से नहीं होगा कि हम ज़िंदा है। हमें क्चछ्वक्क का भी सफाया करना पड़ेगा। हम सभी का काम बारीकी से देखेंगे। अग्रवाल ने कहा कि जो पार्षद, महापौर अच्छा काम करेगा, उसे विधानसभा के लिए टिकट देंगे। एक साल के लिए घरबार सब छोड़ देना पर कांग्रेस का झंडा मत झुकने देना।

नवनिर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हुए
एमपी कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय नगरीय निकाय सम्मेलन में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के नव निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हुए। जिलों से निर्वाचित कांग्रेस के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद प्रत्याशी सम्मेलन में भाग लिया।

Share:

Next Post

Peb अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल

Thu Oct 13 , 2022
7 महीने पहले कैबिनेट में नाम बदलने की लगी थी मुहर; अब बोर्ड पर बदला भोपाल। पीईबी यानी, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी एम्प्लाई सिलेक्शन बोर्ड) कहलाएगा। 7 महीने पहले कैबिनेट की मीटिंग में नाम बदलने की मुहर लगी थी। अब बोर्ड पर भी इसे बदल दिया गया है। बुधवार को […]