भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में पहली बार पारा 44 पार, झुलसा दमोह

भोपाल। भीषण गर्मी (Extreme heat) से झुलस (scorched) रहे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में कल पारा (mercury) 44.8 डिग्री तक जा पहुंचा, जो अब तक का मध्यप्रदेश का सर्वाधिक तापमान था। कल ही दमोह में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया था। भीषण गर्मी के चलते दोपहर को शहर में अघोषित कफ्र्यू (undeclared curfew) जैसे हालात बन गए। जहां दमोह में गर्मी का नया रिकार्ड बना, वहीं छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सिवनी-मालवा में आंधी, ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। अनूपपुर और छिंदवाड़ा में विवाह समारोह में लगे एक दर्जन से अधिक पंडाल ध्वस्त हो गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी के साथ ही आंधी और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है।


दोहरा मौसम…बिजली गिरने व बारिश से 9 की मौत
मध्यप्रदेश के कई जिलों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं प्रदेश के अनूपपुर के कल्याणपुर गांव में एक विवाह समारोह के दौरान झाड़ के नीचे बैठे 2 युवकों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की घटना में 7 लोगों की मौत का समाचार है।

Share:

Next Post

‘कोई दिक्कत नहीं...’ 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर बोले CM नायब सैनी

Wed May 8 , 2024
चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से सियासी उठापटक शुरू हुई है. तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. वहीं, पूरे मसले पर जहां सियासत तेज हो गई है. वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरे मसले पर पहली प्रतिक्रिया दी है. सिरसा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम […]