बड़ी खबर व्‍यापार

विदेशी मुद्रा भंडार 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.75 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 9 जून को समाप्त हफ्ते में 1.32 अरब डॉलर ($1.32 billion down) घटकर 593.749 अरब डॉलर ($593.749 billion) रह गया। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 595.067 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.318 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 1.128 अरब डॉलर घटकर 525.073 अरब डॉलर रह गईं।

इसी तरह स्वर्ण भंडार का मूल्य 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.374 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 18.187 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 80 लाख डॉलर घटकर 5.115 अरब रह गई है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

वित्त मंत्री सीतारमण ने GST चोरी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की

Sat Jun 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी रोकने (Preventing Goods and Services Tax (GST) Evasion) के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा (Special Operations Review) की। सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई इस बैठक में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा […]