खेल विदेश

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक बोले- विश्व कप में टॉस से पहले ही डरे हुए थे भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत(India) के खिलाफ पिछले महीने खेले गए टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) के सुपर-12 मुकाबले(Super-12) में जबरदस्त जीत दर्ज(winner) की थी. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली बार किसी भी विश्व कप(World Cup) के मुकाबले में भारत(India) को मात दी थी. 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर पाक टीम(Pakistan Team) ने भारतीय टीम (Indian Team) के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को भी धाराशाई कर दिया था.
इस जीत के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq) का बयान सामने आया है. इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से काफी पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी डरे हुए नजर आ रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों मैचों में हार से भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी.



इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर आप दोनों टीमों के कप्तानों की टॉस के समय बॉडी लैंग्वेज की तुलना करें तो बाबर आजम के मुकाबले में विराट कोहली काफी डरे और दबाव में नजर आ रहे थे. पाकिस्तान टीम की बॉडी लैंग्वेज भारतीय टीम की तुलना में काफी अच्छी थी. रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट जल्दी मिल जाने से भारतीय टीम और दबाव में चली गई.
इंजमाम ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि टीम इंडिया से कभी भी आप ऐसी क्रिकेट की उम्मीद नहीं करते हैं लेकिन टी-20 विश्व कप के मुकाबलों में वो दबाव में नजर आए थे.
बता दें कि इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था. पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने बड़ी आराम से भारत के दिए 152 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी.

Share:

Next Post

कोरोना के नए वेरिएंट को WHO ने दिया नया नाम, कहा-'ओमीक्रॉन' तेजी से फैल रहा

Sat Nov 27 , 2021
ब्रसेल्स। विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organization) की एक सलाहकार समिति ने दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (new variants of corona virus) को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ करार दिया है और ग्रीक वर्णमाला के तहत इसे ‘ओमीक्रॉन’ ‘Omicron’ नाम दिया है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य […]