व्‍यापार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आई उछाल

मुम्बई। चालू कारोबारी सप्ताह में लगातार चार दिन तक गिरावट के बाद शेयर बाजार ने शुक्रवार को वापसी की। बैंकिंग (Banking), ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 403.16 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,277.52 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 118.65 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,936.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो लाभ में रहीं। इनके विपरीत एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और टीसीएस नुकसान में रहीं। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,917.76 अंक और निफ्टी 827.15 अंक गिरा था।


विश्लेषकों का मानना है कि मुख्य रूप से केंद्रीय बजट और महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट देखी गयी। सरकार शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2020-21 को पेश करने वाली है। इसके बाद सोमवार यानी एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया जायेगा।

घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 73.01 प्रति डॉलर पर खुला। कुछ ही देर में यह सात पैसे की बढ़त लेकर 72.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को रुपया 73.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.73 पर पहुंच गया।

शुक्रवार को कारोबार के दौरान एशियाई बाजार तेजी में चल रहे थे। हालांकि यह सप्ताह पिछले कई महीनों का सबसे खराब रहने वाला है। इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.18 प्रतिशत बढ़कर 55.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे

Fri Jan 29 , 2021
नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 86.30 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 92.86 रुपये, 87.69 रुपये और 88.82 […]