इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 जोड़ी ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट

  • जल्द ही दूसरी ट्रेनों के सामान्य कोच में अब नहीं लगेगा रिजर्वेशन का किराया

इंदौर। रेलवे बोर्ड के आदेश (Railway Board orders) के बाद अब टे्रनों के जनरल कोच में यात्री सामान्य टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। इंदौर की 7 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके पहले कोविड स्पेशल के रूप में चलाई जा रही ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्रियों को रिजर्वेशन (reservation for passengers) का किराया देना पड़ता था।


कोविड काल के दौरान स्पेशल ट्रेनों (special trains) का दर्जा प्राप्त ट्रेनों में यात्रियों को दोहरी मार पड़ रही थी। एक तो यात्रियों को किराया ज्यादा लग रहा था, वहीं सामान्य कोच (general coach) में भी आरक्षित टिकट देने के बाद जब सीटें फुल हो जाती थीं तो बुकिंग बंद कर दी जाती थी, लेकिन 1 मार्च से रेलवे ने सभी ट्रेनों के सामान्य कोच में अनारक्षित टिकट के माध्यम से यात्रा करने की सुविधा शुरू कर दी है। इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में भी अब यह सुविधा एक के बाद एक शुरू की जा रही है। कुछ रेलवे झोन ने यह सुविधा शुरू कर दी है। यहां से आने वाली ट्रेनों में अनारक्षित टिकट देना शुरू कर दिए हैं।

इन ट्रेनों में रीवा से महू के बीच चलने वाली रीवा एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, भोपाल-महू इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोटा-इंदौर ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा उदयपुर-इंदौर, जयपुर-इंदौर और जोधपुर-इंदौर में भी अनारक्षित टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही दूसरी ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

Share:

Next Post

खत्म हुआ इंतजार! ईद पर आएगी सलमान खान, कटरीना कैफ की 'Tiger 3'; यशराज फिल्म्स ने जारी किया टीजर

Fri Mar 4 , 2022
मुंबई। शाहरुख खान की ‘पठान’ की रिलीज डेट की घोषणा के बाद से ही प्रशंसक सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को यशराज फिल्म्स ने वीडियो जारी कर सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। बता दें कि आधिकारिक जानकारी के […]