ज़रा हटके विदेश

बकरियों ने कर दिया ऐसा ‘गुनाह’, एक साल रहना पड़ा जेल में; जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। हर देश में जुर्म करने पर सजा का प्रावधान है, न्यायालय पूरे मामले को मद्देनजर रखते हुए गुनाह के आधार पर सजा निर्धारित करता है। पर ये सजा इंसानों के लिए होता है, क्या हो अगर जानवरों के लिए भी सजा का प्रावधान हो जाए। रुकिए, ऐसा ही हुआ है बांग्लादेश में जहां एक गुनाह के चलते नौ बकरियों को जेल की सजा सुनाई गई है, वो भी एक-दो महीने नहीं पूरे एक साल की।

ये हैरत भरा मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इंसानों को जुर्म की सजा मिलते तो आपने भी सुना होगा पर जानवरों की सजा का ये मामला आपको भी हैरान कर देगा। पर आखिर बकरियों ने ऐसा किया क्या था जो उन्हें एक साल जेल में रहना पड़ा?

बांग्लादेश का ये चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के बरिशाल शहर में कब्रिस्तान में घास और पेड़ों की पत्तियां खाने के जुर्म में नौ बकरियों को सजा सुनाई गई थी। एक साल जेल काटने के बाद 24 नवंबर को उन्हें रिहा किया गया है।


पिछले साल 6 दिसंबर को शहर के कब्रिस्तान में घास और पेड़ों की पत्तियां खाने के लिए इन बकरियों को हिरासत में लिया गया था और लगभग एक साल तक कैद में रखा गया। जेल से रिहाई के बाद बकरियों को मालिक को सौंपने के दौरान वर्तमान बीसीसी प्रशासनिक अधिकारी आलमगीर हुसैन और रोड इंस्पेक्टर रियाजुल करीम और इमरान हुसैन खान मौजूद थे।

जानवरों को किसी जुर्म के कारण जेल में डालने का ये कोई पहला मामला नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले अमेरिका की मिशिगन पुलिस ने एक कुत्ते को गिरफ्तार किया गया था। कुत्ते पर आरोप था कि उसने अपने अफसर का खाना चुराया था। पुलिस ने इस आधार पर कुत्ते को अरेस्ट कर लिया कि उसने जांच में सहयोग नहीं किया।

Share:

Next Post

IND vs AUS: सूर्यकुमार ने गुवाहाटी T20 हारने के बाद अपना प्लान शेयर किया

Wed Nov 29 , 2023
मुंबई (Mumbai)। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम (Indian Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (t20 series) में पहली हार मंगलवार को झेलनी पड़ी. गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द […]