व्‍यापार

Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी में आज आई गिरावट, 9000 रुपये से ज्यादा सस्ता है सोना!

मुबंई। सोमवार की जोरदार तेजी के बाद आज सोना और चांदी में एक बार फिर कमजोरी है. कल सोना 600 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ था, चांदी में भी 2470 रुपये यानी पौने चार परसेंट की बढ़ोतरी रही थी.

MCX Gold : सोमवार को सोने और चांदी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हुआ. कल MCX पर सोने का जून वायदा इंट्रा डे में 47450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया था. अंत में 600 रुपये से ज्यादा मजबूती के साथ 47319 के लेवल पर बंद हुआ. आज सोने में 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोना फिलहाल 47100 के ऊपर टिका हुआ है. सोना एक बार फिर पिछले हफ्ते के लेवल पर आ गया है.

सोना उच्चतम स्तर से करीब 9200 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 9100 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX Silver : जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का मई वायदा सोमवार को 2460 रुपये की मजबूती के साथ 70,000 रुपये के बेहद करीब बंद हुआ था. लेकिन आज चांदी वायदा में गिरावट दिख रही है. चांदी 170 रुपये की कमजोरी के साथ 69700 रुपये प्रति किलो के लेवल पर आ गया है.

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 10280 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 11980 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 69700 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतें भी बढ़ी हैं. सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जो कि शुक्रवार को 46791 रुपये था, यानी करीब 109 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. इस पूरे महीने की बात करें तो सोना 1872 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.

इसी तरह चांदी को देखें तो सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी 68475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकी, जबकि शुक्रवार को रेट 67800 रुपये थे. यानी चांदी एक ही दिन में 675 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई. पूरे अप्रैल की बात करें तो चांदी 4000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. 1 अप्रैल को चांदी 63737 रुपये प्रति किलो पर बिकी थी.

Share:

Next Post

उल्टा पड़ा Imran Khan का दांव, EU Parliament ने Pak के खिलाफ उठाया ये कदम

Tue May 4 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक नई मुश्किल में घिर गए हैं। कट्टरपंथियों के आगे झुकते हुए उन्होंने फ्रांस (France) सहित यूरोपीय देशों के प्रति जो रुख अपनाया था अब उसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा है। इमरान ने इस्लामिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) की मांग पर संसद में फ्रांसीसी दूत के […]