इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौरी दूल्हा गांव की दूल्हन लेने पहुंचा, जैसे ही घोड़ी पर चढ़ा तो पुलिस ने मारी एंट्री


इंदौर। इंदौर का दूल्हा गांव की दुल्हन को लेने बारातियों की भीड़ के साथ यह समझकर पहुंचा की गांव में कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस की सख्ती नहीं होगी। घोड़ी पर सवार दुल्हन के घर से वह कुछ ही दूरी पर बारातियों के साथ पहुंचा था कि वहां पुलिस की एंट्री हो गई और आफरा-तफरी का माहौल बन गया। खुड़ैल टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाला परिवार खुड़ैल के जामन्या खुर्द में बेटे की बारात लेकर गया था। बारात गांव में पहुंचते ही बाराती वाहनों से उतरे और दुल्हन के घर जाने के लिए जुलूस के रूप में पैदल जाने लगे, दूल्हा घोड़ी पर सवार था। बारातियों की भीड़ सैकड़ों की संख्या में थी। जैसे ही हनुमान मंदिर के पास बारात पहुंची तो किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरी बारात की रंगत उड़ गई। बाराती इधर उधर गलियों में घुसने लगे। पुलिस ने दुल्हे और उसके घरवालों को डांटा-डपटा और कहा कि शर्म नहीं आती इतनी भीड़ लेकर आ गए। बाद में दूल्हे और उसके करीब रिश्तेदारों को अकेले वहां से दुल्हन के घर रवाना किया। पुलिस ने इस मामले में दूल्हे और दुल्हन के पिता ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने रहने वाले मोहन पिता तोताराम और जामन्या खुर्द के मुकेश पर केस दर्ज किया है।
शादी में डीजे की गाड़ी के सामने डांस, पुलिस ने वाहन कर लिया जब्त
उधर सिमरोल पुलिस ने बताया कि गजिंदा गांव में एक शादी समारोह में चल रहे डीजे और उस पर थिरक रहे लोग कोरोना संक्रमण को भूल गए थे।, बिना मास्क के ही लोग नाच रहे थे, वहीं आसपास की भीड़ ने भी मास्क नहीं लगा रखा था, जिसके चलते संक्रमण का खतरा था, पुलिस ने डीजे की गाड़ी जब्त कर डीजे संचालक रंजीत और शादी वाले घर के रामसिंह पर कार्रवाई की है।


Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी में आज आई गिरावट, 9000 रुपये से ज्यादा सस्ता है सोना!

Tue May 4 , 2021
मुबंई। सोमवार की जोरदार तेजी के बाद आज सोना और चांदी में एक बार फिर कमजोरी है. कल सोना 600 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ था, चांदी में भी 2470 रुपये यानी पौने चार परसेंट की बढ़ोतरी रही थी. MCX Gold : सोमवार को सोने और चांदी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हुआ. कल […]