व्‍यापार

सोना और चांदी की कीमतें बढ़ीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर देश के बाजार पर भी दिखा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 37 रुपये की बढ़त दिखी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमतें 37 रुपये की मजबूती के साथ 51,071 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। पीली धातु की कीमतें पिछले कारोबारी सेशन में 51,034 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी 90 रुपये का उछाल आया है। चांदी 56,510 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। सोना हल्की देतेी के साथ 1,723 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में चांदी हल्की कमजोरी के साथ 18.81 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही है।

Share:

Next Post

यूक्रेन की सेना ने दोबारा किया 6000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र पर कब्जा

Tue Sep 13 , 2022
खारकीव। यूक्रेन द्वारा 3,000 वर्ग किमी भूमि पर दोबारा नियंत्रण लेने के बाद रूस ने स्वीकार किया कि उसने खारकीव के लगभग पूरे उत्तरी क्षेत्र को खो दिया है। इस बीच, यूक्रेन ने आरोप लगाया कि हमारी कार्रवाई से बौखलाए रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा संयंत्रों और अन्य बुनियादी ढांचों पर बड़े हमले किए हैं जिससे […]