बड़ी खबर व्‍यापार

गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत नौवें पायदान पर: डब्लूजीसी

नई दिल्ली। विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त, 2020 के प्रथम पखवाड़े तक भारत के पास 657.7 टन गोल्ड रिजर्व दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि भारत स्वर्ण भंडार (गोल्ड रिजर्व) के मामले में दुनिया के दस शीर्ष देशों में नौवें पायदान पर है।

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्लूजीसी) के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार वाले देश।

-अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार मौजूद है। अमेरिका का स्वर्ण कोष कुल 8133.5 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 79 फीसदी है।

-जर्मनी स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर रहता है. इस देश के पास कुल 3,363.6 मेट्रिक टन का स्वर्ण कोष मौजूद है। विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 75.6 फीसदी है।

-इटली के पास दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार मौजूद है। इटली के पास कुल स्वर्ण कोष 2,451.8 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.3 फीसदी है।

-फ्रांस स्वर्ण भंडार के मामले में चौथे पायदान पर आता है. फ्रांस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,436 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 65.5 फीसदी है।

-रूस स्वर्ण भंडार के मामले में पांचवे स्थान पर मौजूद है।रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,299.9 मेट्रिक टन है।इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 23 फीसदी है।

-चीन इस सूची में छठे स्थान पर है। चीन के पास कुल स्वर्ण भंडार 1,948.3 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.4 फीसदी है।

-स्विट्जरलैंड स्वर्ण भंडार के मामले में सातवें स्थान पर मौजूद है। इसके पास कुल स्वर्ण भंडार 1,040 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 6.5 फीसदी है।

-जापान स्वर्ण भंडार के मामले में 8वें नंबर पर मौजूद है.।इसके पास कुल स्वर्ण भंडार 765.2 मेट्रिक टन है।इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.2 प्रतिशत है।

-भारत स्वर्ण भंडार के मामले में 9वें स्थान पर मौजूद है। भारत के पास कुल स्वर्ण भंडार 657.7 मेट्रिक टन है।इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 7.5 फीसदी है। और इस सूची में नीदरलैंड दसवें पायदान पर है। इसके पास कुल स्वर्ण भंडार 612.5 मेट्रिक टन है. इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.4 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को लेकर रूस बना सकता है भारत को साझेदार

Fri Aug 21 , 2020
मॉस्‍को । रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किरिल दमित्रिएव ने कहा है कि रूस कोरोना के टीके स्पूतनिक 5 के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी पर विचार कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि उनके देश ने कोविड-19 का दुनिया […]