img-fluid

उज्जैन रेलवे स्टेशन से पिछले एक वर्ष में 2 करोड़ का सामान हो गया चोरी

January 14, 2025

  • मिला मात्र 25 फीसदी ही-पुलिस की कार्रवाई पर भी शंका-चोर गिरोह रहता है सक्रिय

उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेनों में चोरी की घटनाएँ बढ़ गई है। आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2024 में 1 करोड़ 98 लाख 17 हजार 935 का माल चोरी जा चुका हैं, और जब्ती केवल 41 लाख 65 हजार 233 रुपए के सामान की हो सकी है।



उल्लेखनीय है कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के कारण रेलवे में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है जिसका फायदा कुछ अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग उठा रहे हैं। चलती गाडिय़ों में मोबाइल पर्स चुरा रहे हैं। साल 2024 में एक जनवरी से 31 दिसंबर के बीच 365 दिनों में 700 से ज्यादा चोरियाँ हो चुकी है। इनमें लाखों रुपए नकदी व मोबाइल, जेवरात व अन्य सामान शामिल हैं। यदि साल 2024 में हुई चोरियों के सामान की कीमत का आंकड़ा देखें तो 1 करोड़ 98 लाख 17 हजार 935 रुपए है। जबकि रिकवरी केवल 41 लाख 65 हजार 233 रुपए की हो सकी है। यह कुल चोरी गए सामान का 21 प्रतिशत ही है, वहीं साल 2023 में 1 करोड़ 29 लाख 13 हजार 331 रुपए का सामान चोरी हुआ था, जिसमें 61 लाख 39 हजार का सामान वापस मिला था। जाहिर है कि आरपीएफ और जीआरपी रेलवे पुलिस के यात्री सुरक्षा संबंधी तमाम दावों के बाद भी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों से सामान चोरी होने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लूट वाले क्षेत्रों को चिह्नित किए जाने के बाद भी इन्हीं स्थानों के आसपास मोबाइल छीनने, लगेज बेग या अन्य सामान छुड़ाकर ले जाने की घटनाएँ कम नहीं हो रही है।

300 मोबाइल जब्त किए
उज्जैन जीआरपी पुलिस के मुताबिक बीते 12 महीने के अंदर बदमाशों द्वारा ट्रेन में करीब 700 मोबाइल चोरी किए जा चुके थे। जिनकी कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा हैं। राहत की बात यह है कि इसमें से करीब 300 मोबाइल जीआरपी पुलिस ने ढूंढ भी निकाले हैं। मामले में जीआरपी थाना प्रभारी सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि उज्जैन जीआरपी क्षेत्र में हर माह औसत 20-30 मोबाइल गुम होते हैं, पिछले 12 माह में जितने भी मोबाइल गुम हुए थे। उनको सर्विलांस पर लगाकर तलाश करने के लिए एक टीम गठित की गई है, अभी तक लगभग 300 मोबाइल ट्रेस कर लिए गए हैं। ट्रेस किए गए मोबाइलों को उनके मालिकों को भी लौटाया जा चुका हैं। शेष मोबाइल भी ट्रेस किए जा रहे हैं।

इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा चोरी
उज्जैन रेलवे क्षेत्र से निकलने वाली वे चार अलग-अलग ट्रेनें, जिनमें इस साल सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएँ सामने आई हैं। यानि चोरों की सबसे ज्यादा नजर मालवा, इंदौर बिलासपुर, ओवर नाईट और इंदौर भोपाल स्पेशल ट्रेन सहित करीब 15 ट्रेनों पर रहती है। इन ट्रेनों के आवागमन करने के दौरान उन्हें जब भी मौका मिलता है, इनमें विंडो पर या गेट पर खड़े यात्रियों का मोबाइल, बेग आदि छीनकर भाग जाते हैं। जीआरपी थाने के प्रभारी सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि यदि यात्री थोड़े चौकन्ने हो जाएँ तो चोरी की घटनाओं में खासी कमी आ सकती है। वहीं अधिकांश चोरियों में इंदौर और भोपाल के चोर पकड़ में आए हैं जिनके पहले भी कई अपराधिक रिकॉर्ड रह चुके हैं।

Share:

प्रायवेट अस्पतालों ने छोड़ रखे हैं अपने दलाल चरक में

Tue Jan 14 , 2025
गर्भवती महिलाओं को ले जाते हैं यहाँ से और हजारों रुपए ऑपरेशन कराकर कमाते हैं उज्जैन। शासकीय चरक अस्पताल परिसर में निजी अस्पतालों के एजेंट सक्रिय हैं। एम्बुलेंस चालक, ऑटो चालक के साथ-साथ अस्पताल कर्मचारी भी कमीशन के इस खेल में शामिल है जो बेहतर इलाज का हवाला देकर मरीज को निजी अस्पतालों में शिफ्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved