भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

किसानों के लिये कर्ज लेने से पीछे नहीं हटेगी सरकार

  • भाजपा किसान मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन

भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे किसान हितैषी निर्णयों के लिए भाजपा किसाना मोर्चा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अभिनंदन किया। किसान मोर्चा पदाधिकारियों एवं किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार खजाने में पैसे नहीं होने का रोना रोती थी, लेकिन आत्मा सही तो परमात्मा भी सहयोग करता है। यही कारण है कि भाजपा सरकार ने पहले भी किसानों के हित में निर्णय लिए थे और अभी भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में गरीब और किसान की मदद करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी और इसके लिए कर्ज भी लेना पड़ा तो सरकार हिचकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि उनके मन में छोटे किसानों के लिये कुछ करने की पीड़ा थी, विचार आया कि यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6,000 रुपये में प्रदेश सरकार अपनी ओर से 4,000 रुपये मिला दे तो प्रतिवर्ष किसानों को 10 हजार रुपये मिलंगे और उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से कर्ज माफी का ढिढ़ोरा पीटने वाली कांग्रेस सरकार से कई गुना अधिक राशि तो भाजपा सरकार ने कुछ ही माह में किसानों को प्रदान कर दी है। अकेले फसल बीमा की 7,590 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में जमा की जा चुकी है। गेहूं खरीदी पर सरकार ने किसानों को 24 हजार 800 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

Share:

Next Post

भाजपा के 25 सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय, 3 पर मंथन

Fri Sep 25 , 2020
अगले हफ्ते हो सकती है प्रदेश चुनाव समित की बैठक भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में भाजपा में प्रत्याशी चयन की खानापूर्ति भी जल्द पूरी हो सकती है। 28 विधानसभा सीटों में से 25 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी लगभग तय हैं। ये वे प्रत्याशी हैं जो कांग्रेस […]