भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

घाटे में चल रहे, बंद हो चुके निगम मंडलों की संपत्ति बेचेगी सरकार

भोपाल। खराब वित्तीय स्थिति और लगातार कर्ज ले रही राज्य सरकार अब घाटे में चल रहे या फिर बंद हो चुके निगम मंडलों की संपत्ति बेचने की तैयारी कर चुकी है। इससे करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जुटाने की तैयारी है। सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम की परिसंपत्तियों को बेचने का फैसला कर लिया है। गुना जिले के बीनागंज बुकिंग आफिस को बेचे जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। निगम की नागपुर और झांसी में संपत्तियां है। उन्हें भी बेचा जाएगा। नागपुर में करीब 1500 करोड़ रुपए की जमीन मप्र सरकार की है। इसी तरह झांसी में करीब 3 एकड़ जमीन है जिसकी कीमत 57 करोड़ रुपए होने का आंकलन किया गया है। राज्य सरकार को परिसंपत्ति बेचे जाने से 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मिलने की संभावना है।

बजट प्रस्ताव पर चर्चा आज
राज्य सरकार आज कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्तावों पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्त विभाग के अफसरों के साथ लगातार दूसरे दिन सोमवार को बजट प्रस्तावों पर चर्चा की। हालांकि मुख्यमंत्री यह ऐलान कर चुके हैं कि बजट में शार्ट टर्म नहीं बल्कि लांग टर्म होगा। बजट की थीम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश होगी और लोक कल्याणकारी होगा। किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए लाभ देने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।

Share:

Next Post

मंत्री की चेतावनी... लापरवाह अफसरों पर होगी एफआईआर

Tue Feb 16 , 2021
अग्रिम भुगतान की जाँच के लिये समिति गठित करने के निर्देश भोपाल। जलसंसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही, नियम विरूद्ध काम और वित्तीय नुकसान होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी और आर्थिक हानि होने पर संबंधित दोषी अधिकारियों से राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी। सिलावट ने कहा कि […]