बड़ी खबर

VIP लाउंज में गवर्नर कर रहे थे इंतजार, उन्हें लिए बिना ही उड़ गई AirAsia की फ्लाइट, एयरलाइंस ने शुरू की जांच

नई दिल्ली। एयरएशिया की फ्लाइट ने कर्नाटक के राज्यपाल को लिए बिना ही उड़ान भरी। प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए AirAsia की फ्लाइट ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बगैर ही केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। एयरलाइंस ने राज्यपाल के देरी से आने का हवाला दिया जबकि वह एयरपोर्ट लाउंज में ही इंतजार कर रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने के अनुरोध पर बताया कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने एयर पोर्ट थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल थावरचंद गहलोत को गुरुवार दोपहर को टर्मिनल-2 से हैदराबाद के लिए फ्लाइट में सवार होना था, जहां से वह एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से रायचूर जाने वाले थे। सूत्रों ने बताया कि एयरएशिया की फ्लाइट जैसे ही वहां पहुंची उनका सामान विमान में रख दिया गया लेकिन यह बताया गया कि गहलोत के टर्मिनल पहुंचने में देर होगी।

VIP लाउंज में बैठे थे राज्यपाल
सूत्रों ने कहा कि फ्लाइट में सवार होने के लिए राज्यपाल जब तक वीआईपी लाउंज से वहां पहुंचते, विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुका था। जिसके बाद हैदराबाद पहुंचने के लिए राज्यपाल को 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान लेनी पड़ी। एयरलाइंस ने कहा कि उसे इस घटना पर गहरा अफसोस है और पूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


राज्यपाल गहलोत को लिए बिना ही उड़ गयी फ्लाइट
एयरएशिया ने बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट के अपने एक यात्री-कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के बिना उड़ान भरने के मामले की जांच शुरू की। राज्यपाल गहलोत एयरपोर्ट के लाउंज में इंतजार कर रहे थे और पहले ही अपना सामान चेक इन कर चुके थे। लेकिन उनके बोर्डिंग गेट तक पहुंचने से पहले ही विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर गया। राज्यपाल की टीम ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए केंपेगौड़ा इंटरनेशनल के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

एयरएशिया ने जताया अफसोस
एयरएशिया ने घटना के बाद कहा कि हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है। जांच कराई जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। एयरएशिया ने अपने बयान में कहा, “एयरलाइन की वरिष्ठ नेतृत्व टीम गवर्नर कार्यालय के संपर्क में है। प्रोफेशनलिज़्म और प्रोटोकॉल के पालन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है और हम राज्यपाल कार्यालय के साथ अपने संबंधों को महत्व देते हैं।”

Share:

Next Post

भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Fri Jul 28 , 2023
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, प्रौद्योगिकी कंपनियों को (To Technology Companies) भारत में (In India) सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए (To Setup Semiconductor Manufacturing Facilities) 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता (50 Percent Financial Assistance) दी जाएगी (Will be Given) । उन्होंने कहा, “हम देश के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के विकास […]