इंदौर न्यूज़ (Indore News)

5 शादियों वाला दूल्हा रेप में गिरफ्तार

  • खुदको आविवाहित बताकर कर रचाता रहा शादियां
  • एक साल पूर्व किया था पांचवां विवाह, स्वयं को फूड इंस्पेक्टर बताया, प्रकरण दर्ज

इंदौर। हीरानगर पुलिस ने खुद को अविवाहित बताकर कई शादियां रचाने वाले एक लुटेरे दूल्हे के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है। उसने दर्जनों युवतियों के साथ धोखाधड़ी भी की थी। वह खुद को फूड इंस्पेक्टर भी बताता था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हीरानगर ने राजगढ़-ब्यावरा के लाखनसिंह वर्मा के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर की एक युवती के साथ आरोपी ने एक वर्ष पूर्व शादी डॉटकॉम में इश्तेहार देखकर खुद को अविवाहित बताते हुए रिश्ता किया था और यहां शादी की थी।


बाद में जब लडक़ी ससुराल पहुंची तो मालूम पड़ा कि लाखन पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। जब लडक़ी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसकी शिकायत पीडि़ता ने ब्यावरा और इंदौर में अधिकारियों को की थी। बताया जा रहा है कि इंदौरी लडक़ी से शादी रचाने के पूर्व आरोपी ने दो माह पूर्व ही एक अन्य युवती से शादी रचाई थी और उसे छोड़ दिया था। इस लुटेरे दूल्हे ने अब तक पांच शादियां रचाई हैं और संबंधित लड़कियों से उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का प्रयास कर चुका है। वह मौजमस्ती के लिए शादी रचाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस युवती ने प्रकरण दर्ज करवाया है उसने डीसीपी पंकज पांडे के अलावा पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को भी शिकायत की थी। वह पति बनकर कई युवतियों के पैसे भी हड़प चुका है। उसके खिलाफ कुछ धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

राऊ में इस बार बड़े उलटफेर की संभावना!

Thu Nov 23 , 2023
कांग्रेस जीत के लिए निश्चिंत तो भाजपा को ग्रामीण इलाकों से मदद की आस इंदौर। भाजपा के नेताओं की मानें तो इस बार राऊ विधानसभा में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। जिस तरह से मधु वर्मा और जीतू पटवारी ने चुनाव लड़ा है, उसको देखकर लग रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी भाजपा […]