विदेश

चीन ने अरुणाचल प्रदेश को बताया अपना हिस्सा, भारतीय बंधकों पर नहीं दिया जवाब

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश से पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण करने वाला चीन अब खुलकर दादागिरी करने पर उतर गया है। कुछ दिन पहले शिकार के लिए चीन-भारत सीमा पर स्थित ऊपरी सुबनसिरी जिले के जंगल में गए पांच लोगों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा अपहरण कर लिया गया था। भारतीय सेना ने इन पांच लोगों का ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर लिये जाने का मुद्दा चीनी सेना के समक्ष उठाया है। अब जब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजिन से जब इन युवकों के अपहरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में जानकारी देने की बजाय अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्‍सा बता दिया।

अरुणाचल को नहीं दी मान्यता
लिजिन ने कहा, ”चीन ने कभी भी तथाकथित “अरुणाचल प्रदेश” को मान्यता नहीं दी है, जो कि चीन का दक्षिण तिब्बत क्षेत्र है, और हमारे पास अभी तक भारतीय सेना के सवाल के बारे में कोई विवरण नहीं है। पीटीआई के सूत्रों की मानें तो इलाके में तैनात थल सेना की इकाई ने पीएलए की संबद्ध इकाई को कथित अपहरण के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिये हॉटलाइन पर संदेश भेजे हैं।

क्या है पूरा मामला ?
अरूणाचल प्रदेश की पुलिस ने सोमवार को कहा कि भारत-चीन सीमा पर स्थित अपर सुबनसिरी जिले के पांच युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। इन युवकों को कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अगवा किया है। जिले के नाचो इलाके के पांच ग्रामीण युवक जंगल में शिकार करने गए थे, उन्हें कथित तौर पर पीएलए ने अगवा कर लिया। ये युवक सेना के लिए कुली और गाइड का काम करते थे। बीते शुक्रवार को उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनके लापता होने की जानकारी दी। समूह के दो सदस्य घर लौटे और उन्होंने बाकी के पांच युवकों के परिवारों को बताया कि सेरा-7 से चीन के सैनिक उन्हें ले गए।

सेरा-7 सेना का गश्ती क्षेत्र है जो नाचो के उत्तर में 12 किमी की दूरी पर स्थित है। नाचो मैकमोहन लाइन पर अंतिम प्रशासनिक क्षेत्र है और यह जिला मुख्यालय दापोरजियो से 120 किमी की दूरी पर स्थित है। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के संभवत: अपहृत किए गए पांच युवकों के बारे में भेजे गए ”हॉटलाइन मैसेज” का चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ओर से जवाब आने का इंतजार किया जा रहा है।

रीजीजू ने रविवार को ट्वीट किया, ”भारतीय सेना ने अरूणाचल प्रदेश सीमा पर पीएलए के समकक्ष प्रतिष्ठान को हॉटलाइन पर संदेश भेजा है। जवाब का इंतजार है।” तेजपुर में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने कहा, ”हमने अपने दलों को अलर्ट कर दिया है और वे असैन्य प्रशासन के संपर्क में लगातार बने हुए हैं। अपर सुबनसिरी के एसपी ने बताया कि उनके पास अभी तक लापता होने की शिकायत नहीं आई है।”

Share:

Next Post

चीनी नागरिक ली पेंग के मोबाइल से मिला साढ़े तीन हज़ार करोड़ का ड्राफ्ट, जांच में जुटी एजेंसियां

Mon Sep 7 , 2020
नई दिल्ली: क्या चीन भारत को आर्थिक तौर पर कोई बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि चीनी नागरिक ली पेंग के मोबाइल फोन से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का ड्राफ्ट बरामद हुआ है. यह ड्राफ्ट एचएसबीसी बैंक लंदन का है. इस ड्राफ्ट के बारे में ली पेंग […]