भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सिंधिया-तोमर की प्रतिष्ठा से जुड़ा ग्वालियर महापौर का टिकट

  • भाजपा में टिकट पर मंथन जारी, आज जारी हो सकते हैं कुछ नाम

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के 16 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तय करने में नेताओं के बीच आमराय नहीं बन पा रही है। शनिवार देर रात तक प्रदेश कार्यालय में चली प्रदेश कोर कमेटी और चुनाव समिति की बैठक में एक भी नाम पर सहमति नहीं पाई। सबसे ज्यादा खींचतान ग्वालियर महापौर के लिए हो रही है। यहां महापौर टिकट को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है। जिस खेमे को टिकट मिलेगा, वही खेमा ग्वालियर-चंबल में ताकतवर माना जाएगा। हालांकि आधी रात तक 5 नगर निगम के प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। जबकि शेष सीटों पर कसमकस की स्थिति बनी है। आज शाम तक कुछ नाम घोषित हेा सकते हैं। भाजपा कोर कमेटी में भी दोनों नेताओं से प्रत्याशी के नाम को लेकर अलग-अलग बात की गई थी। सिंधिया बैठक में देरी से पहुंचे, तब तोमर बैठक से बाहर आ गए थे। ग्वालियर के नाम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सहमति बनाने के प्रयास हैं। इसी तरह इंदौर महापौर के लिए भी घमासान मचा है। इंदौर में यदि किसी दावेदार के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो फिर नया चेहरा सामने आ सकती है। भोपाल में भी पार्टी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। संगठन सूत्र बताते हैं कि भोपाल महापौर के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की अलग-अलग राय है। जबकि संगठन प्रज्ञा ठाकुर जैसी कट्ठर विचारधारा की महिला को महापौर प्रत्याशी उतारने के पक्ष में है।


इन सीटों सिंगल नाम तय
भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप ने आधी रात को पांच सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिए हैं। इनमें उज्जैन से मुकेश टटवाल, रतलाम से अशोक पोरवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह और बुरहानपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के नाम फाइनल हो गए हैं। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बड़ा पेंच है।

…तो फिर कृष्णा को मिल सकता है टिकट
भोपाल में विधायक कृष्णा गौर का नाम आने पर क्राइटेरिये का सवाल आया। सदस्यों ने कहा कि कृष्णा गौर विधायक हैं, लेकिन उनके अलावा विकल्प नहीं मिल रहे। बाकी नाम कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल के सामने कमजोर साबित हो सकते हैं। लिहाजा प्रदेश नेतृत्व भोपाल के मामले में केंद्र से बात करेगा कि विधायक के क्राइटेरिये को भोपाल के लिए शिथिल किया जाए। बैठक में यह भी कहा गया कि यदि विधायक के नाम पर सहमति नहीं मिलती तो नए चेहरों को टिकट दे दिया जाएगा।

Share:

Next Post

राजधानी में गंद पानी और कम प्रेशर की 80 कालोनियों से शिकायत

Sun Jun 12 , 2022
पाइप लाइन में 10 बड़े लीकेज,150 वॉल्व खराब भोपाल। मानसून आने को है, लेकिन शहर तैयार नहीं है। कोलार व नर्मदा की ग्रेविटी मेन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में 10 बड़े लीकेज हैं और 150 से ज्यादा वॉल्व खराब हैं। सप्लाई के समय इन वॉल्व से पानी लीकेज होता है और सप्लाई के बाद एयर के […]