मध्‍यप्रदेश

मप्र में बारिश के साथ ओले बरसेंगे

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में ठंड
भोपाल।  जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल (Himachal) के पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी (snowfall) के चलते जहां समूचा उत्तर भारत शीतलहर (cold wave) की चपेट में है, वहीं ठिठुरन (chill) भी बढ़ गई है। गुलमर्ग (Gulmarg) में तापमान -0 डिग्री दर्ज किया गया।


वहीं लेह में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि भोपाल (Bhopal), इंदौर(Indore), जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम (weather) का मिजाज बदलेगा। अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश (rain) के साथ-साथ ओलावृष्टि (hail) की भी चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कई जिलों में पाला पडऩे से सैकड़ों एकड़ फसल (crop) बर्बाद हो गई।

Share:

Next Post

सर्दी का ऐसा वीडियो की देखकर ही ठिठुरने लगेंगे आप, पारा -56डिग्री में खड़े- खड़े जम गया हिरण

Sun Dec 26 , 2021
नई दिल्ली। क्या कभी आपको सर्दियों में ऐसा महसूस हुआ है कि हाथ-पैर जम गए हों? या फिर ऐसी कंपकंपी हुई हो कि हाथ में चाय का प्याला भी हिलने लगा हो? अगर नहीं, तो इस खबर को पढ़ने और वीडियो को देखने के बाद जरूर आप कांपने लगेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से […]