देश

हल्द्वानीः फिलहाल नहीं टूटेंगे मकान, SC ने समाधान के लिए दिया 8 सप्ताह का समय

नई दिल्ली (New Delhi)। हल्द्वानी (Haldwani) में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण (encroachment on railway land) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई हुई। कब्जाधारियों के पुनर्वास (rehabilitation of occupants) को समाधान निकालने के लिए और समय मांगे जाने पर देश के शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) और रेलवे को आठ सप्ताह का समय दिया है। रेलवे द्वारा दावा की गई भूमि से कब्जेदारों को हटाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) के आदेश को चुनौती दी गई है। अगली सुनवाई दो मई को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने पांच जनवरी को हल्द्वानी में 4000 से ज्यादा घरों पर चलने वाले बुलडोजर पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार और रेलवे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए एएसजी ऐश्वर्या भाटी से कहा था कि पुनर्वास के पहलू को देखने के साथ-साथ रेलवे को भूमि कैसे उपलब्ध कराई जा सकती है, इस पर विचार करें।


सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि हमने एएसजी से कहा है कि ऐसी कोई कार्यप्रणाली हो सकती है, जिससे रेलवे को उपलब्ध कराई जा रही भूमि के उद्देश्य को प्राप्त करने के साथ-साथ क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों के पुनर्वास को भी देखा जा सके। कोर्ट ने आगे राज्य और रेलवे को व्यावहारिक हल खोजने के लिए कहा। जस्टिस ओका ने जोर देकर कहा, कोई हल निकालिए। यह मानवीय मसला है। जस्टिस कौल ने राज्य से कहा, उत्तराखंड राज्य को व्यावहारिक समाधान निकालना होगा। एएसजी ने आग्रह किया कि अंतिम तिथि के अनुसार समाधान निकालने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया जाए। पीठ ने कहा कि आग्रह स्वीकार किया जाता है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील ने कहा कि हल्द्वानी में समस्या कृत्रिम रूप से बनाई गई है। यदि पक्षों के वकील एक साथ बैठकर विचार करते तो इसे तुरंत हल किया जा सकता है।

Share:

Next Post

योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने UP में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की, जानिए वजह

Wed Feb 8 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश  (UP) में 10 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक (Historical to the Global Investors Summit) बनाने के लिए योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) की सभी तैयारियां कर ली गई हैं जिसमें 13 देशों से ज्यादा उद्योगपति राजधानी लखनऊ (Industrialist Capital Lucknow) में हजारों करोड़ के एमओयू (OMU) साइन होने […]