इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आधा इंच बारिश ने उमस से दी राहत, पारा 2 से 3 डिग्री गिरा


इंदौर। सावन का डेढ़ सप्ताह शेष बचा है। बीते दिनों में लोगों को गर्मी और उमस ने परेशान कर दिया था। हलकी बारिश ने राहत दी है, लेकिन तेज बारिश के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे।
इस बार बारिश की बेरुखी साफ झलक रही है। सावन के महीने में भी लोग तेज गर्मी से बेहाल हैं। सोयाबीन की फसल फ्लॉवरिंग स्टेज में है। तेज धूप फसलों को नुकसान पहुंचा रही थी। कल की करीब आधा इंच बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। मुरझाई फसलों में जोश भर आया है, पर सोयाबीन की फसल को तेज बारिश की जरूरत बनी हुई है। मौसम के बदलाव से तेज गर्मी व उमस से हलकी राहत मिली है, वहीं 33 डिग्री चल रहा अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब आने की संभावना है। सावन महीने के करीब 20 दिन बीतने के बाद हवाओं की गति पूर्व और दक्षिण होते ही कल हलकी बारिश से इंदौर में बारिश का आंकड़ा करीब 11 इंच औसत पहुंच रहा है। हालांकि शहर में ही बारिश के तीन अलग-अलग आंकड़े आ रहे हैं। जिले में देपालपुर व सांवेर क्षेत्र में बारिश की स्थिति इंदौर शहर से बेहतर बताई जा रही है। ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र इंदौर की मानें तो 2 से 3 दिन हलकी बारिश की संभावना है, पर तेज बारिश के आसार अभी भी नहीं लग रहे।
सुबह आसमान साफ, उमस के बाद छाएंगे बादल
शनिवार सुबह आसमान साफ नजर आ रहा था, लेकिन दोपहर में बादलों का दौर रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि इससे उमस का सामना तो करना ही होगा, इसके बाद शाम होने तक बारिश की भी संभावना बताई जा रही है।

Share:

Next Post

सत्र बुलाने पर कैबिनेट की मुहर राज्यपाल को फिर भेजेंगे प्रस्ताव

Sat Jul 25 , 2020
आधी रात 3 घंटे तक चली गेहलोत कैबिनेट की बैठक राजस्थान में सियासी ड्रामेबाजी जारी सीएम व राज्यपाल में तनातनी बढ़ी जयपुर। कल राज्यपाल द्वारा सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव से इनकार किए जाने के बाद रात साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कैबिनेट बैठक बुलाकर विधिवत तरीके से विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव […]