बड़ी खबर मनोरंजन

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर मुंबई पहुंचीं हरनाज, हुआ ग्रैंड वेलकम

मुंबई। मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीतकर विजेता हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) बुधवार देर रात मुंबई पहुंचीं। यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया (grand welcome) गया. इस दौरान करीबियों के साथ-साथ मुंबई पुलिस के जवानों ने भी हरनाज संग फोटो क्लिक कराए। हाथ में तिरंगा झंडा थामे मिस यूनिवर्स ने सभी स्वागतकर्ताओं का धन्यवाद किया।

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर चडीगढ़ की हरनाज कौर संधू ने ब्यूटी पेजेंट की रेस में भारत की शान बढ़ाई है। 21 साल के लंबे समय के बाद भारत को ये खिताब मिला है।


बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. फिर साल 2018 में हरनाज कौर को मिस मैक्स इमर्ज‍िंग स्टार इंडिया के टाइटल से नवाजा गया था. दो प्रतिष्ठ‍ित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।

मालूम हो कि हरनाज कौर संधू से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है। भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है, जिसका ताज हरनाज कौर संधू के सिर सजा है।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे बांग्लादेश, PM शेख हसीना से द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर की चर्चा

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्‍ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपनी पहली तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) तथा राष्ट्रपति अब्दुल हामिद (President Abdul Hamid) से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने बांग्लादेश के दोनों शीर्ष नेताओं के साथ आपसी हित तथा […]