मनोरंजन

किंग खान की एक्ट्रेस ने बताया बॉलीवुड का काला सच, बोली-डिमांड में होती थी वर्जिन लड़कियां

मुंबई। 24 साल पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। पहली ही फिल्म से रातोंरात फेमस हुईं महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की बाद में कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा सकी। हाल ही में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के काले सच(bollywood dark secrets) को उजागर किया है। महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने फिल्म इंडस्ट्री में अब फीमेल एक्टर्स को लेकर बदल रहे नजरिए को लेकर भी बात की। इसके साथ ही महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने पहले के दौर में एक्ट्रेसेस के साथ बरती गई असमानता को लेकर भी अपनी राय रखी।
इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने कहा कि भले ही फिल्म इंडस्ट्री में लोग आज फीमेल एक्टर्स को अलग-अलग रोल्स में स्वीकार कर रहे हैं लेकिन उनके वक्त में एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से बिल्कुल अलग रखना पड़ता था। बल्कि करियर की खातिर अपनी निजी जिंदगी को ताक पर रखना पड़ता था।



महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के मुताबिक, तब अगर आप गलती से भी किसी को डेट कर रहे होते थे तो आपको फिल्म से बाहर कर दिया जाता था, क्योंकि मेकर्स को सिर्फ और सिर्फ वर्ज‍िन लड़कियां चाहिए होती थीं। वो भी ऐसी जिन्होंने कभी Kiss तक नहीं किया हो।
महिमा ने बताया कि तब के समय में अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो आपको फिल्म में लेने से पहले कहा जाएगा- ओह! शी इज डेटिंग। अगर आपकी शादी हो गई है, तब तो भूल ही जाएं। आपका करियर खत्म ही समझो। और अगर आपका बच्चा है तब तो आपके लिए कोई चांस ही नहीं बनता।
महिमा के मुताबिक, उस समय आप शादी या करियर में से किसी एक को ही चुन सकती थीं। पर अब ऐसा नहीं है। अब आप शादी के साथ ही करियर को भी कंटीन्यू कर सकती हैं। अब एक्ट्रेस को हर तरह के किरदार में कबूल किया जाने लगा है। मां या बीवी बनने के बाद उन्हें रोमांटिक रोल भी ऑफर किए जाते हैं। पहले ऐसा नहीं था।
13 सितंबर, 1973 को दार्जिलिंग में जन्मीं महिमा का टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से अफेयर काफी चर्चा में रहा। दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे। कहा जाता है कि पेस के चक्कर में महिमा ने अपना फिल्मी करियर भी दांव पर लगा दिया था। हालांकि, बाद में 2005 में दोनों में ब्रेकअप हो गया।
महिमा ने पेस से अपने रिश्ते को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “लिएंडर ने उन्हें धोखा दिया। वो एक अच्छे टेनिस प्लेयर हैं लेकिन बतौर इंसान बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। मुझे जब पता चला कि उनके आसपास कोई दूसरा शख्स (रिया पिल्लै) भी है तो मैं हैरान रह गई। उनके जाने से मेरी लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि अब तो मैं और ज्यादा मैच्योर हो गई हूं।”
लिएंडर से ब्रेकअप के बाद महिमा ने 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी। बॉबी से शादी के कुछ ही दिन बाद महिमा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी। ऐसे में मीडिया में यह खबरें जोरों पर थीं कि महिमा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और इसी वजह से उन्होंने आनन-फानन में शादी की थी। बॉबी से महिमा की एक बेटी है, जिसका नाम आर्यना है। 2013 में महिमा और बॉबी का तलाक हो गया।
महिमा ने ‘परदेस’ के अलावा ‘दिल क्या करे’ (1999), ‘दाग : द फायर’ (1999), ‘लज्जा’ (2001), ‘धड़कन’ (2000), ‘बागबान’ (2003), ‘सैंडविच’ (2006), ‘कुरुक्षेत्र’ (2000), ‘लज्जा’ (2000), ‘दिल है तुम्हारा’ (2002), ‘सेहर’ (2005) सहित कई फिल्मों में काम किया। महिमा आखिरी बार 2016 में आई फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने इंद्राणी बनर्जी का रोल प्ले किया था।

Share:

Next Post

RSS प्रमुख भागवत ने कहा -जम्‍मू कश्‍मीर से 370 हटने से पहले नेताओं की जेब में जाता था 80% फंड

Sun Oct 17 , 2021
नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के हटाए जाने से पहले राज्‍य को आवंटित फंड का 80 फीसदी हिस्‍सा तो नेताओं की जेब में चला जाता था.नागपुर में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान भागवत […]