बड़ी खबर

तमिलनाडु में प्रधानाध्यापिका छात्रों से स्कूल के शौचालय साफ कराने के आरोप में गिरफ्तार


चेन्नई । तमिलनाडु के इरोड जिले में (In Erode District of Tamilnadu) एक प्राथमिक स्कूल (A Primary School) की प्रधानाध्यापिका (Headmistress) को अनुसूचित जाति के छह छात्रों से (From Six SC Students) स्कूल के शौचालय साफ कराने (Cleaning School Toilets) के आरोप में (In Charge of) गिरफ्तार किया गया (Arrested) । पलक्कराई पंचायत संघ प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता रानी को जिले के पेरुंदुरई से शनिवार को गिरफ्तार किया गया।


यह मामला हाल ही में सामने आया था जब कुछ छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों के हाथों पर छाले देखे और इसके बारे में उनसे पूछा। डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती एक बच्चे ने अपनी मां को बताया था कि कुछ छात्रों से स्कूल के शौचालयों को ब्लीचिंग पाउडर से नियमित रूप से साफ कराया जा रहा है। स्कूल में एक शौचालय छात्रों के लिए और दूसरा शिक्षकों के लिए है।

इसके बाद लड़के की मां ने पुलिस से संपर्क किया, जिसने गीता रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की और इसे सही पाया। प्रधानाध्यापिका को 30 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था।

Share:

Next Post

इंदौर लॉ कॉलेज में निशाने पर हिंदू लड़कियां! गृहमंत्री ने दिए FIR के आदेश, प्राचार्य ने दिया इस्तीफा

Sat Dec 3 , 2022
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में सरकारी लॉ कॉलेज (Government Law College) में किताबों के जरिए धार्मिक कट्टरता फैलाने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम को कुछ छात्रों ने एक किताब को लेकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि इस किताब में लिखा है- हिंदू मुख्य आतंकवादी (Hindu […]