उत्तर प्रदेश देश

यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था बदहाल: 80 साल की वृद्धा को पीठ पर लाद जांच कराने घूमता रहा बेटा

कन्नौज। यूपी (UP) के कन्नौज जिला अस्पताल(Kannauj District Hospital) की बदरंग तस्वीर सामाने आयी है। यहां इलाज के लिए आई 80 साल की वृद्धा (80 years old) को व्हील चेयर तक नहीं मिली। काफी देर इंतजार के बाद बेटे ने मां को पीठ पर लाद लिया। वह जांच कराने के लिए घूमता रहा।
कई कर्मचारियों ने देखकर भी नजरअंदाज कर दिया। कानपुर (Kanpur) के बिल्हौर निवासी राम विलास की 80 वर्षीय मां शांती देवी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है। रामविलास मां का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आए थे।



राम विलास ने बताया कि अस्पताल में कई लोगों से कहने के बाद भी व्हील चेयर उपलब्ध न होने पर वह मां को पीठ पर लादकर इधर-उधर भटकते रहे। उसे बताया गया कि शुगर की जांच दूसरी मंजिल पर होती है।
मां को पीठ पर लादकर वह जांच कराने दूसरी मंजिल पर पहुंचे। यहां जांच कराने के बाद डॉक्टर के पास ले गए। वहीं सीएमएस डॉ. शक्ति बसु का कहना है कि इमरजेंसी में एक व्हील चेयर हर समय उपलब्ध रहती है।
युवक शायद जानकारी के अभाव में इमरजेंसी में नहीं गया। मरीज को पीठ पर लेकर जांच कराता रहा। संबंधित स्टाफ ने देखने के बाद भी मदद क्यों नहीं की, इसकी जांच कराई जाएगी।

Share:

Next Post

इंदौर में स्थानीय स्तर पर ही तय होगा कोरोना कर्फ्यू का स्वरूप

Tue Apr 13 , 2021
इन्दौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर बैठकें की जा रही है। अफसरों के साथ मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) ग्रुप के सदस्यों को कहा गया है कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) […]